जीवन में परोपकार और सेवा के काम करते रहे : श्रीमती कृष्णा गौर

जीवन में परोपकार और सेवा के काम करते रहे : श्रीमती कृष्णा गौर

भोपाल के राजीव नगर में रक्तदान शिविर आयोजित

भोपाल :  पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर कहा कि जब किसी की जिंदगी बचती है तो उस व्यक्ति को भी पूरे परिवार की दुआएं मिलती है। श्रीमती गौर प्राइम-वे हायर सेकेंडरी स्कूल राजीव नगर में आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।  

मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सही अर्थों में मेरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से जन्मदिन को सफल और सार्थक कर दिया, जितने लोग रक्तदान करेंगे, वह किसी की जिंदगी बचाने का काम करेंगे। इस तरह के आयोजन स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी परोपकार के कार्य से जोड़ती हैं। जीवन में जितना हम मदद करेंगे, जितना परोपकार करेंगे उतना हम प्रभु के आशीर्वाद पाने के हकदार भी होंगे, इसलिए हम अपने जीवन में लगातार परोपकार और सेवा के काम करते रहे।  शिविर में नेत्र परीक्षण, रक्तदान शिविर, दंत परीक्षण, नियमित परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विवेकानंद शाखा और सेवा सदन आई हॉस्पिटल की मदद से आयोजित किया गया। स्थानीय पार्षद सुश्री ममता विश्वकर्मा, पार्षद सुश्री छाया ठाकुर, श्री प्रदीप लोधी, स्कूल की प्राचार्य सुश्री सुनीता मंडलोई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। मंत्री श्रीमती गौर ने डॉक्टरों की टीम और रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया, साथ ही बच्चों को फल वितरित किए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top