6 अगस्त को जन सुनवाई में दूषित व गंदे पानी के साथ पहुंचे थे भैंसा के लोग।
पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के जबाबदारों पर हो कार्यवाही- सुरेन्द्र चौधरी
सागर। शहर की सीमा से लगीं ग्राम पंचायत भैंसा के वार्ड क्रमांक 04 निवासी युवक की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज पहुँचकर डेंगू पॉजिटिव मरीज का हाल चाल जाना तथा परिजनों से विस्तारित जानकारी ली तथा मौके से प्रशासनिक अधिकारियों से मरीज का समुचित व उचित उपचार करने के साथ ही ग्राम पंचायत भैंसा व आसपास के ग्रामों में स्वास्थ्य कैम्प लगाने तथा डेंगू की रोकथाम करने के उपाय करने एवं लापरवाही बरतने वाले पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के जबाबदारो पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अमलें द्वारा लापरवाही बरतने व आमजनों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगाते हुये कहा कि ग्राम पंचायत भैंसा में दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर तथा ग्राम पंचायत में व्याप्त अनियमित्तताओ व भृस्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने विगत 06 अगस्त को कलेक्टर की जन सुनवाई में पहुँच कर जन सुनवाई में मौजूद डिप्टी कलेक्टर विजय डहरिया को ग्राम के जल स्त्रोत व बोर से आ रहें दूषित व गंदा पानी दिखाते हुये बताया था कि ग्राम पंचायत भैंसा पहाड़ी के लोग दूषित व गंदे पानी पीकर अपनी व अपने बच्चों की जान जोखिम में डालने को मजबूर है तथा उक्त दूषित पानी पीने से ग्राम के आर्यन पिता रीतेश अहिरवार की तबियत बिगड़ने तथा ग्राम में व्याप्त विभिन्न बुनियादी समस्याओं से भी अवगत कराया था। जिसपर डिप्टी कलेक्टर विजय डहरिया से ग्राम भैंसा वासियों को शुद्ध व स्वच्छ पानी मुहैया कराने तथा तय समय सीमा जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने तथा ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन देते हुये कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे किंतु आज दिनाँक तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी हैं तथा पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई हैं। श्री चौधरी ने उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अव्हेलना करने वाले पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के अमलें की कार्यप्रणाली की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ पूर्व सरपंच शरद राजा सेन,मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अशरफ खान,जयदीप तिवारी, सन्दीप चौधरी आदि मौजूद थे।