मंदिर मे चोरी करने बाले 02 आरोपियो को थाना बंडा की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सागर। विकाश कुमार शाहवाल पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा अपराध पर अंकुश लगाये जाने तथा रोकथाम हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर से श्रीमान डाँ संजीव कुमार ऊईके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्रीमति शिखा सोनी एस.डी.ओ.पी महोदय बंडा के मार्ग दर्शन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना स्तर पर टीम गठित कर ग्राम गोराखुर्द हनुमानजी मंदिर से चौरी गये माल मसरूका एवं आरोपियो की पता तलाश हेतु क्षेत्र मे लगातार प्रेट्रोलिंग की गई जो आरोपी राजू पिता कमोद सिंह गौड उम्र 40 साल व बल्लू उर्फ बालचंद पिता प्रकाश बालमीक उम्र 37 साल दोनो निवासी ग्राम गोराखुर्द के अपने गाँव मे स्कूल के पीछे मिलने पर हमराह स्टाफ की मदद से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताँछ कर मेमोरेण्डम लेख किया गया जिन्होने दिनांक 21.09.2024 के रात्री करीबन 02.00 बजें गोराखुर्द मंदिर की चैनल का ताला तोडकर अंदर रखे दानपात्र की चोरी कर लेना स्वीकार किया जो
नपात्र मे रखे पैसे आपस मे आधे आधे बाट लेना बताया जो कुछ रुपये को खर्च कर देना बाकी 6916 रूपये उक्त दोनो आरपियो से बरामद कर मय दानपात्र के कब्जा पुलिस लेकर आरोपियो को बिधिबत गिरफ्तार कर जे. आर. माननीय न्यायालय बंडा मे पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे बंडा थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी , चौकी प्रभारी बरा उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी , प्र.आर.1700 मुकेश कुमार सेन आर. 1776 पुष्पेन्द्र सिंह जादौन , आर.1684 संतवत सिंह आर.414 दुर्गेश पटैल एवं सैनिक 326 श्याम यादव का बिशेष योगदान रहा
ख़ास ख़बरें
- 02 / 07 : Sagar: श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर में सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव
- 02 / 07 : सागर में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग, आंदोलन की चेतावनी
- 02 / 07 : आबकारी विभाग सागर द्वारा अन्य जिले से परिवहित की जाकर विक्रय की जा रही अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही
- 02 / 07 : श्री रावतपुरा सरकार मेडीकल कॉलेज पर घूस देने के आरोप, CBI ने मामला दर्ज कर 40 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की
- 02 / 07 : सागर संभागीय आयुक्त बने अनिल सुचारी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
मंदिर मे चोरी करने बाले 02 आरोपियो को थाना बंडा की पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

KhabarKaAsar.com
Some Other News