Saturday, December 6, 2025

बी.टी.आई.आर.टी. सागर में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिये अभिविन्यास कार्यक्रम “आरब्धि” का सफल आयोजन

Published on

spot_img

बी.टी.आई.आर.टी. सागर में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिये अभिविन्यास कार्यक्रम “आरब्धि” का सफल आयोजन

सागर। बी.टी.आई.आर.टी. सागर में प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिये इंडक्शन प्रोग्राम “आरब्धि” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये छात्रों को संस्था की उपलब्धियों सुविधाओं और शैक्षणिक वातावरण से परिचित कराना है कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में संस्था के शीर्ष नेतृत्व गणमान्य अधिकारियों एवं शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरित किया इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को बी.टी.आई.आर.टी. के नवीनतम शैक्षणिक सत्र को शुरूआत को एक सकारत्मक दिशा दी गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ स्वागत भाषण से हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में पधारे सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। संस्था के सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन ने छात्रों को प्रेरित करते हुये कहा “आज आपके जीवन के नये अध्याय की शुरूआत है। हर अवसर का भरपूर लाभ उठायें, जिज्ञासा के साथ हर कार्य में उत्कृष्ठता की ओर बड़े आपकी मेहनत और समर्पण आपके भविष्य को आकार देगी। बी.टी.ग्रुप के रजिस्ट्रार डॉ. तरूण कुमार सिंह ने भी छात्रों को महत्वपूर्ण सुझाव दियें” हमारे पास जो समर्थन (सपोर्ट सिस्टम) प्रणाली है। वह आपकी सफलता के लिये है उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करें अपने साथियों और प्रोफेसरों के साथ संवाद करें हम हर कदम पर आपके साथ है। कार्यक्रम में इंडस्ट्री से आये विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने प्रेरणादायक विचार साझा कियें। पैरामेट्रिक्स सॉल्यूशन मुंबई के वाइस प्रेसिडेंट श्री जैकब ने अपने भाषण में बदलते रोजगार बाजार और आवश्यक कौशल पर प्रयास डाला और छात्रों को अपनी सफल कैरियर यात्रा का वृतांत सुनाया। प्रतिष्ठित कंपनी के केसाल्व इंडिया के सेंटर हेड श्री सत्येंद्र शर्मा ने भी अपने विचार साझा कियें। और व्यवहारिक अनुभव के महत्व को बताया इंटर्नशिप और उघोग से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी देकर छात्रों को

कैरियर गांइडेंस दिया जिससे मजबूत नींव बनायी जा सके। अंत में संस्था के चेयरमेन श्री संतोष कुमार जैन ‘घड़ी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को संबोधित करते हुये मनोबल बढ़ाया उन्होनें छात्र जीवन में आने वाले चुनौतियों और अवसर के बारे में छात्रों को अवगत कराते हुये। उत्साह वर्धन किया उन्होनें बी.टी.आई.आर.टी. में आपकी यात्रा परिवर्तनकारी और उत्कृष्ट होगी। सफलता की राह पर चलने के लिये संकल्प ईमानदारी और निरंतर सीखने की प्रतिबद्धता आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंत में छात्रों में उत्साह और प्रेरणा की लहर महसूस की गई बी.टी.आई.आर.टी. इंजीनियरिंग कॉलेज सागर अगले पीढ़ी के इंजीनियरों को कुशल मार्गदर्शन देने एवं प्रेषित करने के प्रतिबद्ध है। इंडक्शन कार्यक्रम “आरब्धि” इस प्रतिबद्धता का प्रमाण था। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति देवज्ञा मुखर्जी एवं डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का आभार वरिष्ट प्रोफेसर डॉ. जयंत दुबे ने माना। इस कार्यक्रम में बी.टी.आई.आर.टी. की सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य सम्मिलत हुये।

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...