Monday, December 29, 2025

सागर में ट्रक ने युवक को कुचला गुस्साए लोगो ने चक्काजाम कर दिया, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Published on

ट्रक ने युवक को कुचला गुस्साए लोगो ने चक्काजाम कर दिया, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

सागर। ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, मामला रविवार सुबह करीब 9 बजे मोतीनगर थाना अंतर्गत सागर-खुरई रोड भाग्योदय अस्पताल के पास का जब ट्रक ने एक युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो हुई गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया ट्रक में तोड़फोड़ कर दी सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वह कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

मिली जानकारी के अनुसार आगम जैन उम्र करीब 17 वर्ष रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहा था तभी वहां ट्रक ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी। टक्कर में आगम को गंभीर चोटे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।

चक्काजाम करते लोगो ने कहा भारी वाहन बंद करो

दुर्घटना से गुस्साये लोग बोल रहे थे कि सुबह 9 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहती है। इसके बावजूद शहर में भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। भाग्योदय तीर्थ में कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाह बना हुआ है। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समझाइश के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामले में एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित

हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल के पास ड्यूटी पर लगे एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद यातायात व्यवस्था की लापरवाही मानते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। यातायात डीएसपी मयंक चौहान ने बताया कि भाग्योदय के पास खुरई रोड पर तैनात यातायात पुलिस के एएसआई शेख इसाद, प्रधान आरक्षक करण यादव और आरक्षक लक्षण को कार्य में लापरवाही के चलते रविवार शाम को निलंबित कर दिया गया हैं।

Latest articles

Sagar News: नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, हनुमान जी को सौपा ज्ञापन

23 वर्षों में पहली बार नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं,...

Sagar News: अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर

अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर सागर।...

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय...

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का निरीक्षण

सागर। बिना रजिस्टर-बिल के दवाओं की बिक्री पर शिकंजा, गढ़ाकोटा में मेडिकल दुकानों का...

More like this

Sagar News: नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं, हनुमान जी को सौपा ज्ञापन

23 वर्षों में पहली बार नगर निगम कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं,...

Sagar News: अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर

अब सीधे कलेक्टर से साझा करें अपनी समस्या, जिला प्रशासन ने जारी किए नम्बर सागर।...

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।