ननि ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पेड़ों की कटाई -छंटाई, प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट आदि कार्य कराए
सागर। शुक्रवार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री एवं अधिष्ठाता बीएमसी के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशानुसार बीएमसी में नगर निगम द्वारा पेड़-पौधों की कटाई- छंटाई, प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट का सुधार का कार्य एवं साफ-सफाई का कार्य किया गया । निगमायुक्त राजकुमार खत्री द्वारा के निर्देशानुसार उपायुक्त एस एस बघेल ने बीएमसी परिसर के आसपास पेड़-पौधों की कटाई- छंटाई, एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू कराया तथा परिसर की साफ-सफाई कराई । निगमायुक्त ने अतिक्रमण शाखा,प्रकाश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि बीएमसी में इसके अलावा जो भी आवश्यक कार्य हों उन्हें तत्काल पूर्ण किया जाए एवं शासकीय भूमि पर अगर अतिक्रमण है तो उसे हटाने की कार्रवाई की जावे ।