होटल या दुकानों के आसपास रेड स्पॉट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ की जाएगी चालानी कार्रवाई-निगम आयुक्त
सागर। सार्वजनिक स्थानों या बाजारों में पान- गुटखा खाकर यहां वहां थूकने वाले सावधान हो जाए क्योंकि अगर उनकी नगर निगम के सफाई मित्रों, दरोगाओं जोन प्रभारियों या नागरिकों से शिकायत प्राप्त हुई तो उन पर चालानी कार्यवाही की जाएगी, साथ ही पान, गुटखा का विक्रय करने वाले दुकानदार और होटल संचालक अपने आसपास साफ -सफाई रखें और रेड स्पॉट निर्मित न हो उसके लिए नागरिकों को रोके-टोके अन्यथा ऐसा न करते पाए जाने पर उनके खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की जाएगी ।
उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने गुरुवार को प्रातः नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए जोन प्रभारियो, सफाई दरोगाओं और सफाई मित्रों को दिए । उन्होंने होटलो और पान-गुटखा विक्रय करने वाली गुमटियों पर पहुंचकर उनकी भी सफाई व्यवस्था को देखा और उनके आजू-बाजू में खाली डिस्पोजल और रेड स्पॉट पाए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के संबंधित दरोगाओं को निर्देश दिए निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने प्रातः सब्जी मंडी पहुंचकर मंडी की सफाई व्यवस्था कर निरीक्षण करते हुए मंडी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाने तथा मंडी परिसर में यलो स्पॉट और रेड स्पॉटों की सफाई करने के मंडी कर्मचारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राधा तिराहा पर स्थित होटल का भी निरीक्षण कियाऔर संबंधित होटल मालिक को होटल में साफ ,सफाई रखने, होटल से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में एकत्रित कर कचरा गाड़ी को देने तथा आजू-बाजू में रेड स्पॉट न
बने इसके लिए ग्राहकों को प्रेरित करने को कहा, अन्यथा होटल में गंदगी पाए जाने और आसपास रेड स्पॉट मिलने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, तत्पश्चात उन्होंने कटरा बाजार की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया , उन्होंने शीतला माता मंदिर के सामने स्थित होटल की सफाई काआकस्मिक निरीक्षण किया और पाया कि होटल से निकलने वाले डिस्पोजल खुले में फेंकने, साथ ही होटल के आजू-बाजू में रेड स्पॉट पाए जाने पर संबंधित होटल मालिक पर पांच सौ रूपये की चालानी कार्यवाही की गई साथ ही हिदायत दी गई कि अगर पुनः गंदगी पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा उन्होंने समस्त होटल मालिकों और पान -गुटका विक्रय करने वाले दुकानदारों से भी अपील की है कि वह अपनी दुकान के आसपास रेड स्पॉट न बनने दे और जो व्यक्ति खुले में या सार्वजनिक स्थानों पर पीक करते हैं उन्हें समझाएं और उन्हें रोके- टोके अन्यथा दुकानों के आजू-बाजू में रेड स्पॉट पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जोन प्रभारियो और वार्ड दरोगाओं को निर्देशित किया है कि वार्डों में जहां भी यलो स्पॉट हो उनकी सफाई कराई जाए और जो व्यक्ति खुले में पेशाब करते हैं उन्हें रोके टोकें और उसके बावजूद भी वह अपनी आदतों में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 12 : CM डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 21 / 12 : घायल अवस्था में मिले हिरण के शावक को डायल 112 ने उपचार हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया
- 21 / 12 : CM दौरा: सागर में रंगमंच कलाकार छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व पीले चावल देकर नागरिकों को किया जा रहा आमंत्रित
- 21 / 12 : सागर में पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, तीन वाहन बरामद
- 21 / 12 : हवलदार की काली कमाई सामने आई, 52 किलो सोना,10 करोड़ नकदी, प्रदेश में ऐसे अनेक !
होटल या दुकानों के आसपास रेड स्पॉट पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ की जाएगी चालानी कार्रवाई-निगम आयुक्त
KhabarKaAsar.com
Some Other News