Sunday, December 7, 2025

सीबीआई डीएसपी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, 4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

Published on

spot_img

सीबीआई डीएसपी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, 4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

जबलपुर। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली में सामान की आपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे जबलपुर सीबीआई कैडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने शनिवार रात रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक पर साढ़े चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए की गई।

पूर्व सीएमडी के कार्यकाल की जांच में रिश्वतखोरी का खुलासा

इस कार्रवाई के बाद सीबीआई मुख्यालय की टीम ने रविवार को एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह, सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा, और ठेकेदार रवि सिंह के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। यह छापेमारी 16 घंटे तक चली, जिसमें चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।

इस मामले की जांच की जड़ें एनसीएल के पूर्व सीएमडी भोला सिंह के कार्यकाल से जुड़ी हैं, जब मशीनों के कुलपुर्जों की सप्लाई में अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। सीबीआई जबलपुर कैडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को इस मामले की जांच सौंपी गई थी, लेकिन वे खुद ही रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।

सीबीआई की 16 घंटे की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद

रविवार को हुई छापेमारी में एनसीएल के सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा के आवास से साढ़े तीन करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। इसके अलावा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह और ठेकेदार रवि सिंह के यहां से भी 50 लाख रुपये की नकदी मिली। सीबीआई टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

हिरासत में लिए गए अधिकारी

छापेमारी के दौरान, सीबीआई टीम ने एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बसंत कुमार सिंह और सीएमडी के प्रबंध सचिव सूबेदार ओझा को हिरासत में लेकर जबलपुर ले गई।

ठेकेदार के घर पर भी छापेमारी

इसके साथ ही, ठेकेदार रवि सिंह के विंध्यनगर स्थित घर पर भी सीबीआई टीम ने छापेमारी की। सीबीआई टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 16 घंटे तक छानबीन की। हालाँकि, सीबीआई टीम के अधिकारियों ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बचते रहे। सूत्रों के अनुसार, विभिन्न प्रकार के सामान की आपूर्ति और अन्य मदों में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई थी।

सीबीआई की इस बड़ी कार्रवाई से एनसीएल के भीतर हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों का पर्दाफाश हो रहा है, और यह जांच आगे और गंभीर हो सकती है।

Latest articles

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए तीन हाई-टेक ऐप

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए...

More like this

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...