एनसीएल में सीबीआई का छापेमारी अभियान जारी, 4 करोड़ की नकदी बरामद
सिंगरौली।एनसीएल (नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड) में अधिकारियों और सप्लायर्स के खिलाफ सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। शनिवार और रविवार को की गई छापेमारी के आधार पर सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीएल के कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान, अधिकारियों के घरों से नकदी, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सुबह 6 बजे से छापेमारी शुरू
सीबीआई की टीम सोमवार सुबह 6 बजे एनसीएल के निदेशक (तकनीक योजना एवं परियोजना) सुनील प्रसाद और मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीवीओ) रवींद्र प्रसाद के निवास पर पहुंची। बताया गया है कि छापेमारी के दौरान रवींद्र प्रसाद अपने घर से गायब मिले, जिसके बाद उनके निवास पर स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ के बंगले में प्रवेश न करे।
विशेष टीम द्वारा की जा रही जांच
निर्देशक सुनील प्रसाद के घर पहुंची सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम छानबीन में जुटी रही। यह विशेष टीम दिल्ली से पहुंची थी, जिसका नेतृत्व एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।
4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद
सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक की छापेमारी में एनसीएल के अधिकारियों से लगभग 4 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है। इस राशि को जब्त करने के बाद सीबीआई ने एनसीएल के प्रबंधक (सचिवालय) और सीएमडी के पीएस सूबेदार ओझा को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार, शनिवार 17 अगस्त को की गई तलाशी के दौरान ओझा के आवास से 3.85 करोड़ रुपये नकद मिले थे, जो कथित तौर पर विभिन्न ठेकेदारों और अधिकारियों से एकत्रित किए गए थे।
सीबीआई ने मेसर्स संगम इंजीनियरिंग, सिंगरौली के संचालक रविशंकर सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से विभिन्न ठेकेदारों, व्यवसायियों और एनसीएल के अधिकारियों के बीच दलाल की भूमिका निभा रहा था।
सीबीआई की इस कार्रवाई से एनसीएल और इसके अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में बड़ी जांच चल रही है, जो आगे और भी विस्तार ले सकती है।