सागर में दो जुआ फड़ो पर पुलिस की दविश
सागर। शहर समेत अनेक जगह पर जुआ फड़ संचालक की खबरों के बीच पुलिस अब सख्ती से कार्यवाही के मूड में नजर आ रही है आज केंट और गोपालगंज पुलिस ने दो अलग अलग कार्यवाहियां की।
केंट पुलिस ने भैसा गांव के पास जुआ फड़ पर रेड कार्यवाई के दौरान आरोपी आजाद राइन, आशिफ मकरानी,दीपक अहिरवार, इजहार मकरानी को पकड़ा, मौके से 4200 रुपये जप्त, जुआ एक्ट की कार्यवाई की गई।
वहीं गोपालगंज पुलिस ने शासकीय बस स्टैंड पर जुआ खलते हुए हारजीत का दांव लगाते 6 जुआड़ियों को धरा
बता दें पुराने बस स्टैंड एक प्रकार से अपराध का अड्डा माने जाते थे, जुआ अवैध शराब सट्टा, हत्या मारपीट लूटपाट जैसें मामलें अधिकता में सामने आते रहते रहे हैं।
ताजा मामले में गोपालगंज पुलिस ने पुराने शासकीय बस स्टैंड पर से 6 आरोपियों को पकड़ा है पुलिस के अनुसार उनके नाम पता (1). कल्याण सिह पिता लक्ष्मण लोधी उम्र 35 साल निवासी चक्र मैदान के पास सुरखी थाना सुरखी जिला सागर हाल बम्होरी तिगड्डा के पास थाना सिविल लाईन सागर (2) अमजद पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी लाल अटारी के पीछे थाना गोपालगंज सागर (3) दिनेश पिता शिरोमन तिवारी उम्र 56 साल निवासी कुनाहुर थाना बिसंडा जिला बांदा उ.प्र. हाल देवास नाका पंचवटी थाना लसुडिया जिला इन्दौर (4) कन्छेदी यादव पिता देवकरण यादव उम्र 30 साल निवासी पटना खुर्द थाना गौरझामर जिला सागर (5) राजू उर्फ राजेश पिता रामसेवक तिवारी उम्र 40 साल निवासी बडा बाजार बरिया मुहल्ला थाना मोतीनगर जिला सागर (6) राकेश पिता राजाराम राय उम्र 45 साल निवासी बाघराज वार्ड थाना गोपालगंज जिला सागर का होना बताया गया। जिनके पास से नगद 20170/- रूपये तथा 52 तासपत्ती जप्त की गई।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुआ फड़ चलने की खबरे आ रही है जैसीनगर के सेमाढाना में लंबे समय से जुआ फड़ चलने की खबर, सूत्र बताते हैं कि पुलिस कार्यवाई करती है पर जुआड़ियों को पहले ही भनक लग जाती है जिससे मौके पर मैदान साफ मिलता है, वहीं बंडा, देवरी गौरझामर में भी फड़ संचालन की खबरे आ रही हैं।