रेलवे द्वारा 52 ट्रेनें निरस्त, 25 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
बीना-कटनी तीसरी लाइन के निर्माण के चलते दमोह रेलवे स्टेशन पर 26 अगस्त से प्री इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। इस अवधि में 52 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 25 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इस निर्णय से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
निरस्त की जाने वाली ट्रेनें:
रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार,बीना-दमोह पैसेंजर 25 अगस्त से 13 सितंबर तक और दमोह-बीना पैसेंजर 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार बीना-कटनी मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक और कटनी-बीना मेमू 26 अगस्त से 13 सितंबर तक नहीं चलेगी।
अन्य प्रमुख निरस्त ट्रेनें:
– कोटा-दानापुर एक्सप्रेस:24 अगस्त, 1, 8 सितंबर
– इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस: 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर
– रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस: 5, 8, 10, 12 सितंबर
– भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस: 28 अगस्त, 11 सितंबर
– संत्रागाछी-रानीकमलापति एक्सप्रेस: 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
– दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस: 4, 11 सितंबर
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिनमें दुर्ग-ह. निजामुद्दीन एक्सप्रेस 31 अगस्त और 9 सितंबर को तथा जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर को शामिल हैं।
राज्यरानी एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन:
राज्यरानी एक्सप्रेस को सागर से दमोह के बीच नहीं चलाया जाएगा। यह ट्रेन केवल सागर से भोपाल के बीच ही संचालित होगी।
इस अवधि में ट्रेनों के संचालन में होने वाले बदलावों से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, इसलिए यात्रा से पहले ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।