अपहरण कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 01.08.2024 को फरियादी चंदन पिता पुनु अहिरवार उम्र 27 साल नि० ग्राम मनकयाई थाना जैशीनगर सागर हाल-गल्लामण्डी गदैलू खुर्द सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि करीब एक साल पहले मेरे भाई भरत अहिरवार ने धर्माश्री सागर निवासी विजय अहिरवार तथा पवन अहिरवार की बहिन प्रतीक्षा अहिरवार के साथ प्रेम विवाह किया था जिस बात को लेकर वह दोनों भाई मेरे भाई से पुरानी रंजिश रखते थे दिनांक 31.07.2024 के शाम 05:00 बजे में मोतीनगर से पास प्लम्बर का काम कर रहा था तभी मेरे भाई भरत के दोस्त कपिल अहिरवार का फोन आया जिसने बताया कि वह और मेरा भाई भरत अहिरवार गोला कुआ के पास खड़े थे तभी पवन अहिरवार विजय अहिरवार और बिटटू अहिरवार दो मोटरसाईकिल से आये और मेरे भाई भरत को गंदी गंदी गालिया देने लगे तथा हाथ घूसों से मारपीट की मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो लोगों ने कहा कि इसको उठाकर ले चली आज इसका काम खत्म कर देगे और वह लोग उसे जबरदस्ती मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गये जिसकी बाद मैने अपने भाई की तलास गोला कुआ धर्माश्री तथा आस पास की लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली की रिपोर्ट पर अपराध के 898/2024 खण्ड 296,115 (2) 140 (1) 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर वैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से चलास पतास्ती के सार्थक प्रयास किये जाकर प्रकरण के अन्य फरार आरोपी बिट्टू उर्फ उमाकात अहिरवार पिता उत्तम अहिरवार उम्र 25 साल नि० धर्माश्री सागर को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की नई जिसने घटना को अपने साथियों के साथ अजाम देकर अपराध घटित करना स्वीकार किया
जी घटना में प्रयुक्त बाहन मोटरसाईकिल की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध अपराधिक मामला पंजीबद्ध है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
01.बिट्टू उर्फ उमाकांत अहिरवार (कुल अपराध-01) 01. अप.क 291/2023 धारा 341.354日(1) 354डी (1) 506 509 भादवि 11/12 पॉक्सो एक्ट का पंजीबद्ध है। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-01.
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02 उनि सजय तिवारी 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 406 अगर तिवारी सायबर सेल 05. प्रआर सौरभ रैकवार सायबर सेल 06 आर 659 दीपक कुमार 07 आर 1066 लखन मदर्भ 08.आर 403 राहुल कुमार।