भारत में जीवनशैली के बदलाव से साथ साथ नयी असंचारक बीमारियों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसमे कैंसर काफी सामान्य होता जा रहा है. शोध के अनुसार भारत में हर 9 मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मृत्यु हो जाती हैं तथा भारत में स्तन कैंसर से पीड़ित हर तीन महिलाओं में से एक महिला अपनी जान गँवा देती है. आज कैंसर बहुत से लोगों में न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक एवं आर्थिक परेशानियों की जड़ बनता जा रहा है.
इसी के मद्देनज़र विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सागर में विशेषज्ञों द्वारा मुंह, स्तन एवं सर्वाइकल (गर्भाषय ग्रीवा) के कैंसर की मुफ्त जांच के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है. इस कैंप के दौरान जिला चिकित्सालय के दन्त रोग विशेषज्ञ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ स्क्रीनिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार यदि समय रहते कैंसर की जांच करवा ली जाए तो भविष्य में ना केवल कैंसर से आने वाली परेशानियां कम की जा सकती हैं अपितु कुछ कैंसर जैसे सर्वाइकल कैंसर से बचा भी जा सकता है.
गजेंद्र ठाकुर-9302303212