नगर गर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन हुआ सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताई बारीकियां
सागर–/दिनांक 02/02/2020 को जिला रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर में सागर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों से नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को प्रशिक्षण देना एवं पुलिस के साथ तालमेल बनाकर कार्य करना रहा। प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों को यातायात, महिला अपराध, NRS की वैधानिकता, NRS की कार्यप्रणाली एवं हथियारों के बारे में जानकारी दी गई। सदस्यों द्वारा विशेष रूप से रुचि लेकर सहभागिता दिखाई गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर रेंज के DIG दीपक वर्मा द्वारा सदस्यों की सहभागिता पर हर्ष प्रकट कर भविष्य में मानदेय के प्रस्ताव की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा भविष्य में सदस्यों के लिए खेल प्रतियोगिया के आयोजन की बात कही गई। अंत मे सभी सदस्यों को टी शर्ट, विसिल कार्ड वितरित किये गए।
कार्यक्रम में ASP राजेश व्यास, ASP विक्रम सिंह, CSP पीयूष मिश्रा, DSP ट्रैफिक संजय खरे ,रक्षित निरीक्षक सुनील दीक्षित एवं पुलिस के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212