आकाशी बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत
सागर। देवरी में आकाशीय बिजली गिरने से बाप बेटे की मौत हो गई है, घटना देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी पाठक मैं शाम करीब 5:30 बजे उसे समय घटित हुई जब बाप बेटे अपने खेत में मूंग की फसल के बाद खेत की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान बारिश के साथ तेज आवाज में आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 70 वर्षीय पुरुषोत्तम पिता खूबचंद अहिरवार निवासी पिपरिया पाठक और उनके 22 वर्षीय पुत्र राजेश अहिरवार की मौके पर मौत हो गई, आकाशीय बिजली का प्रकोप इतना अधिक तेज था कि आसपास में लगे पेड़ पौधे टूट कर उखड गए, घटना के बाद परिजन दोनों को ट्रैक्टर ट्राली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे अखिलेश अहिरवार ने बताया बाप बेटे दोनों खेत में मूंग की फसल की कटाई के बाद खेत साफ कर रहे थे उसी समय आकाशीय बिजली गिर से और दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई।