Friday, December 5, 2025

शादी सुदा प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने पत्नी-बेटे संग मिलकर की महिला की हत्या करदी

Published on

spot_img

शादी सुदा प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने पत्नी-बेटे संग मिलकर की महिला की हत्या करदी

ग्वालियर और मुरैना की पुलिस ने डेढ़ साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के प्रेमी, उसकी पत्नी और बेटे को हत्या के आरोप में पकड़ा है।

घटना की पृष्ठभूमि

ग्वालियर की रहने वाली महिला, जो स्टोन पार्क के पास रहती थी, अपने शादीशुदा प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। महिला ने प्रेमी के घर जाकर चप्पलों से मारपीट भी की थी, जिससे विवाद बढ़ गया।

हत्या की घटना

एक नवंबर 2022 को मुरैना के कुतवार बांध के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला था। शव की पहचान ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित सीमा खान के रूप में हुई। सीमा, अपने पति को छोड़कर, हामिद अली उर्फ मुन्ना के साथ रहने लगी थी।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

पुलिस जांच में पता चला कि हामिद अली अपने परिवार के साथ मुरैना के सवितापुरा में किराए के मकान में रह रहा था। हिरासत में लेकर पूछताछ के दौरान हामिद ने बताया कि सीमा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। घटना से चार-पांच दिन पहले सीमा ने हामिद के घर आकर गाली-गलौच और मारपीट की थी।

हामिद ने बताया कि सीमा को कुतवार बांध के पास ले जाकर उसने अपनी पत्नी शबनम बानो और बेटे इमरान को फोन कर बुला लिया। शबनम ने अपने दुपट्टे से सीमा का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छुपा दिया।

पुलिस ने इस मामले में हामिद, उसकी पत्नी शबनम और बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest articles

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

सागर के हॉकी खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में चयन

हॉकी फीडर सेंटर सागर के खिलाड़ी हसनैन खान का 59वी एस.जी. एफ.आई. नेशनल हॉकी...

More like this

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...