एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अशोक मनोचा ने काना में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया
सागर । 11 म० प्र० बटालियन सागर द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर XIV जो 12 मई से 21 मई 2024 तक ढाना में आयोजित किया जा रहा है का निरिक्षण सागर ग्रुप के ग्रुप कमाडर ब्रिगेडियर अशोक मनोचा द्वारा आज किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेटों द्वारा ग्रुप कमांडर महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
निशान ग्रुप कमांडर द्वारा सागर ग्रुप की विभिन्न युनिटों से आए हुए कैडेटों में से शिविर के दौरान शूटिंग काम्पटीशन के लिये चयनित सभी 16 एनसीसी कैडेटों को आगामी शूटिंग कैम्प में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उच्च स्तरीय मोटिवेशन दिया गया एवं अपने प्रदर्शन में अधिक निखार लाने के लिये शूटिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया।
कैम्प के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी कैडेटों को ग्रुप कमांडर महोदय द्वारा पुरूस्कार वितरन किया गया एवं शील्ड प्रदान की गई।
ग्रुप कमांडर महोदय द्वारा कैडेटों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं एवं कैडेटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने की समझाइश देते हुए उनमें जोश एवं उत्साह का संचार किया।