कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा किया गया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के द्वारा शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर स्थित 07-दमोह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जिला सागर की विधानसभा क्षेत्र 038-देवरी, 039-रहली. 042-बण्डा एवं 05-सागर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जिला सागर की विधानसभा क्षेत्र 035-बीना, 036-खुरई, 037-सुरखी, 040-नरयावली एवं 041-सागर हेतु बनाये गये ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया।