जलजीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जलजीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
सागर। कलेक्टर  दीपक आर्य की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे रेस्टोरेशन का कार्य समानांतर रूप से जारी रखें और सड़क, पाइपलाइन आदि क्षतिग्रस्त होने पर उसे शीघ्र रिस्टोर करें तथा मानकों के अनुरूप ही सभी योजनाओं को पूर्ण करें।
कलेक्टर श्री आर्य ने जनपद पंचायत के सभी सीईओ को भी निर्देश दिए कि वे अगले सात दिवस में योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भौतिक रूप से स्थल परीक्षण करें उसके बाद ही पूर्ण योजनाओं को हस्तांतरित करें।

बैठक में खुरई, मालथौन, बीना, जैसीनगर, राहतगढ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खुरई, मालथौन, बीना, जैसीनगर  और राहतगढ, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खुरई, राहतगढ, समस्त ठेकेदार, फर्म जलजीवन मिशन खुरई उपस्थित रहे।

कलेक्टर  आर्य ने मध्यप्रदेश जल निगम के अंतर्गत गढ़ाकोटा समूह जलप्रदाय योजना, मड़िया समूह जलप्रदाय योजना, बक्सवाहा समूह जलप्रदाय योजना, बीना- खुरई समूह जल प्रदाय योजना , माल्थोन समूह जलप्रदाय योजना , शाहगढ़ बंडा समूह जल प्रदाय योजना, सानौधा- मड़िया समूह जल प्रदाय योजना, देवरी केसली समूह जलप्रदाय योजना की समीक्षा की। इन योजनाओं की उन्होंने कुल भौतिक प्रगति , कुल वित्तीय प्रगति , इंटेक वेल , रॉ वॉटर पंपिंग मेन , जल शोधन यंत्र, क्लियर वॉटर पंपिंग मेन , उच्च स्तरीय टंकियां,  क्लियर वाटर फीडर मेन, जल वितरण नलिकाएं, घरेलू नल कनेक्शन आदि , डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क सीसी रोड रेस्टोरेशन आदि अवयवों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने कार्यों में प्रगति लाने और सभी प्रगतिशील कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के दौरान अनुबंधित सभी सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ग्रामवार चल रहे जल जीवन मिशन की तकनीकी एवं प्रगति की जानकारी लेकर  समय-सीमा में निर्माण कार्यों को गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए कहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top