Wednesday, January 7, 2026

MP News: इंटरनेशनल डेलीगेशन 6 व 7 मई को तीसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन करेगा

Published on

फिलीपीन्स और श्रीलंका का 11 सदस्यीय डेलीगेशन भोपाल पहुंचा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मुलाकात कर निर्वाचन प्रक्रिया से कराया अवगत

इंटरनेशनल डेलीगेशन 6 व 7 मई को तीसरे चरण की निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन करेगा

भोपाल: लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण की संपूर्ण प्रक्रियाओं का अवलोकन व अध्ययन करने फिलीपीन्स और श्रीलंका का 11 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल (इंटरनेशनल डेलीगेशन) 5 मई की देर शाम भोपाल पहुंचा। इन्टरनेशनल डेलीगेशन के भोपाल पहुंचने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने होटल जहांनुमा पैलेस में प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया। राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने डेलीगेशन की अगवानी की। 6 व 7 मई को प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान की तैयारियों व मतदान प्रक्रिया का अवलोकन व अध्ययन करेंगे। यह डेलीगेशन 8 मई तक भोपाल में रहेगा।


अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल के यह सदस्य पहुँचे भोपाल
इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के ‘कमीशन ऑन इलेक्शन्स’ की एसोसिएट कमिश्नर सुश्री सोकोर्रो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सुश्री सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट सुश्री लेसली एन सी. कॉनक्विला भोपाल आईं हैं। इसी तरह श्रीलंका के ‘प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स’ के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेम्बर श्री सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर श्री अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर श्री अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर सुश्री निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर श्री विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर श्री एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री श्री माधवा देवासुरेन्द्र भोपाल पहुँचे।
श्री राजन ने इंटरनेशनल डेलीगेशन को बताया कि मध्यप्रदेश में दो चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे और चौथे चरण के लिए 7 और 13 मई को मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 7 मई को सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया आरंभ होगी, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। डेलीगेशन के सभी सदस्यों ने बड़ी तन्मयता से पीपीटी प्रेजेंटेशन देखा, निर्वाचन प्रक्रिया को समझा और भारत निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल डेलीगेशन 6 मई को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक पोलिंग पार्टी की रवानगी सहित मतदान की अन्य तैयारियों का अवलोकन करेगा। सात मई को यह डेलीगेशन भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का स्पॉट विजिट कर मतदाताओं से चर्चा भी करेगा।
यह डेलीगेशन 8 मई को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन आएगा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन से भेंट कर मतदान प्रक्रिया के अवलोकन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करेगा। डेलीगेशन इसी दिन भोपाल से प्रस्थान करेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे, श्री विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest articles

सागर में जाँच करने गयी बिजली विभाग की टीम के अधिकारी की कुटाई

सागर। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार की दोपहर जब कैन्ट थाना क्षेत्र में पहुंचे...

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह...

सागर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान जारी

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान सागर। पुलिस अधीक्षक सागर...

कमिश्नर डॉ. अजय खेमरिया ने किया घरौंदा आश्रम का निरीक्षण

सागर। मध्य प्रदेश निशक्तजन आयोग के कमिश्नर डॉ अजय खेमरिया सोमवार को सागर दौरे...

More like this

सागर में जाँच करने गयी बिजली विभाग की टीम के अधिकारी की कुटाई

सागर। बिजली विभाग के कर्मचारी मंगलवार की दोपहर जब कैन्ट थाना क्षेत्र में पहुंचे...

तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह...

सागर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान जारी

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस का सशक्त जागरूकता अभियान सागर। पुलिस अधीक्षक सागर...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।