वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर विद्यार्थियों ने दी हास्य प्रस्तुति

वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर विद्यार्थियों ने दी हास्य प्रस्तुति

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के हैप्पीनेस सेंटर और सांस्कृतिक परिषद के तत्त्वावधान में वर्ल्ड लॉफ्टर डे के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। नाट्यकला विभाग परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में हास्य कविताएं सुनाईं। शोध छात्र राघवेंद्र ने बुंदेली हास्य कविता का पाठ किया जिस पर खूब ठहाके लगे। हिमांश करारे, गोलू कुशवाहा, विधान चौबे, गार्गी दुबे, अनुराग यादव, आयुर्मान श्रीवास्तव ने कई तरह संगीतमयी प्रस्तुतियां दीं। आर्केस्ट्रा में विभिन्न वाद्यों के संचालन में अतुल पथरोल, संजय कोरी, विधान चौबे, सुमित, बालमुकुंद आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. राकेश सोनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष, डॉ. विवेक जायसवाल, सुप्रसिद्ध कलाकार सचिन नायक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top