Wednesday, December 31, 2025

MP News: DM ने की अपील, दफ्तर में जीन्स टीशर्ट पहनकर न आये

Published on

MP News: DM ने की अपील, दफ्तर में जीन्स टीशर्ट पहनकर न आये

दमोह। शासकीय सेवक कार्यालय में जींस-टीशर्ट पहनने से तौबा करें। यह पहनावा शालीनता की श्रेणी में नहीं आता है। बुधवार को दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का आदेश सुर्खियों में रहा। शासकीय कर्मचारियों को ड्रेसिंग सेंस (पहनावे के तौरतरीके) पर सलाह दी। साथ ही दफ्तर में शालीन कपड़े (शर्टपैंट) पहनने को कहा है। दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है, जिससे कर्मचारी हैरान हो रहे हैं। क्योंकि आज तक इस तरह किसी कलेक्टर ने जींस, टीशर्ट पहनने के लिए मना नहीं किया था।
सुधीर कुमार कोचर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर शुरू से ही चर्चाओं में हैं। चुनाव के बीच भी जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और कार्यालयों में कुर्सी से चिपके अधिकारियों को फील्ड विजिट कराने में काफी चर्चाओं में रहे हैं। जिससे दमोह में व्यवस्थाओं में सुधार भी देखने मिल रहा है। अब उन्होंने एक नया आग्रह आदेश जारी किया है, जो ड्रेसिंग से जुड़ा है।
सुधीर कुमार कोचर ने सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वह कार्यालय में जींस और टीशर्ट को तौबा कर दें, क्योंकि यह ड्रेस शालीनता की श्रेणी में नहीं आती है। कलेक्टर का यह आग्रह बुधवार को काफी चर्चाओं में रहा। शालीन होना चाहिए अपने कपड़े
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे कार्यालयीन समय में जींस और टीशर्ट पहनकर ना आएं। सरकार हमेशा से चाहती है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम करते हैं, वे सरकार के प्रतिनिधि हैं। सरकार की छवि उनसे बनती है, इसीलिए अधिकारियों-कर्मचारियों का व्यवहार और वस्त्र दोनों शालीन होना चाहिए। इसलिए इनफॉर्मल ड्रेसिंग में कार्यालय आना उचित नहीं होता है। उन्होंने कहा अभी सबसे अपील की है कि कार्यालय दिवस में यानी जिस दिन वर्किंग डे होता है, वर्किंग टाइम और वर्किंग प्लेस पर हमेशा जो हमारे फॉर्मल ड्रेस हैं, वही पहनकर आएंगे। उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है अधिकारी- कर्मचारी साथी इस बात पर पूरा ध्यान देंगे और हम अपने पहनावे में जब इस तरह का परिवर्तन करेंगे तो इसका असर जनमानस पर भी पड़ेगा।

Latest articles

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...

More like this

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी आगे की तैनाती

85 पैमानों पर परखी जाएगी जिलों की कार्यप्रणाली, कलेक्टर-एसपी के प्रदर्शन से तय होगी...