Wednesday, December 31, 2025

धारदार हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Published on

धारदार हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। दिनाँक 02.05.2024 को  पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध हथियार / अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे  अति. पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में  नगर पुलिस अधीक्षक यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये-

(1)- दिनाँक 01.05.2024 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति गुलाब बाबा मंदिर के पास सुबेदार वार्ड में धारदार चाकू लिये डरा धमका रहा है। मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के जाकर देखा की एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अब्बू उर्फ अभिषेक पिता दयाराम अहिरवार उम्र 18 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर का होना बताया एवं उक्त व्यक्ति की हमराह स्टाफ के तलासी ली गई जो अब्बू उर्फ अभिषेक के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू मिला जो उक्त चाकू रखने के संबंध में बैध दस्तावेज लायसेंस मांगा जो नही होना बताया। उक्त आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा-25(1-बी)ए आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के उक्त आरोपी को गिरप्तार कर एक लोहे का तेज धारदार बटनदार चाकू जप्त किया गया। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व गिरफ्तार शुदा आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 521/2024 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

(2) दिनांक-01.05.2024 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति शीतला माता मंदिर पुल के पास धर्मपुरा अंबेडकर वार्ड में धारदार चाकू लिये उत्पाद मचा रहा है। मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के जाकर देखा की एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रीतेश पिता हेमराज लडिया (अरिहवार) उम्र 19 साल नि० गुलाब बाबा मंदिर के पास पंतनगर वार्ड सागर का होना बताया एवं उक्त व्यक्ति की हमराह स्टाफ के तलासी ली गई जो रीतेश लडिया (अहिरवार) के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू मिला जो उक्त चाकू रखने के संबध में बैध दस्तावेज लायसेंस मांगा जो नही होना बताया। उक्त आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा-25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट का दंडनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष उक्त राहगीर गवाहान के उक्त आरोपी को गिरप्तार कर एक लोहे का तेज धारदार बटनदार चाकू जप्त किया गया। मौके की कार्यवाही कर मय जप्तशुदा माल हमराही स्टॉफ व गिरफ्तार शुदा आरोपी के थाना वापिस आकर थाना पर अपराध क 522/2024 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त आरोपी गण को यदि पकडा न जाता तो निश्चित ही गंभीर घटना कारित कर देता। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि सोहन मरावी 03. प्रआर 137 मोहन मुरारी 04. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 05. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 06.आर 1120 पवन सिंह ठाकुर 07. आर 875 योगप्रकाश 08.आर 1395 मंजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Latest articles

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी...

More like this

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी...