MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाई सहायक रजिस्ट्रार को सवा लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा

लोकायुक्त उज्जैन की बड़ी कार्यवाई सहायक रजिस्ट्रार को सवा लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा

शिकायतकर्ता आवेदक- हरीदास वैष्णव
पता- ग्राम धतुरिया पोस्ट बुलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर
व्यवसाय- समिति प्रबंधक
आरोपी – आर सी जरिया सहायक रजिस्टार कोऑपरेटिव सोसाइटी
ट्रेप दिनांक -02.05.2024
ट्रेप रिश्वत राशि – 1,15,000/-
घटना स्थल – उपायुक्त कार्यालय कोऑपरेटिव सोसाइटी शाजापुर
कार्य का विवरण- कृषि उपज के उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति कुंतल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों 1 दासताखेड़ी से 50000 ,2. गोदना समिति से16000, 3. केवड़ा खेड़ी समिति से 21000,4. मंगलाज समिति से 9000, 5. नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की लेते हुए Trap किए गए हैं
ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक
ट्रेप दल के सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान , इसरार,लोकेश, शिवकुमार शर्मा रमेश डाबर , श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top