विचार समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 55 लोगों ने कराई जांच, दवा वितरित
सागर। विचार समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गुरूवार को सुबह 10 बजे विचार प्रांगण में किया गया। शिविर में डॉ. एलिस सराफ (एमबीबीएस, मेडीकल आफीसर, पथरिया) ने 55 लोगों का चैकअप किया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज बीपी, शुगर और शरीर के ज्यादा और कम वजन के मिले। इसके अलावा महिलालों में कैल्शियम और आयरन की कमी देखी गई जिन्हें परामर्श के साथ नि:शुल्क दवा वितरित की गई।
इस अवसर पर विचार समिति अध्यक्ष कपिल मलैया ने कहा कि ऐसे शिविरों से उन लोगों को ज्यादा फायदा होता है जिनको पता ही नहीं है उन्हें बीमारी क्या है। कुछ लोगों को तो जांच के दौरान पता चला कि उन्हें बीपी या शुगर की बीमारी है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जब भी मौका मिले, इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहिए। शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के हाथ में होता है। इसके लिए उसको नशा और भारी खाना खाने से बचना चाहिए लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।
कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य की जांच करने और उचित देखभाल के लिए परामर्श देना है। यह एक उत्कृष्ट माध्यम है जिससे समाज के सभी वर्गों के लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह आयोजन न केवल लोगों के स्वास्थ्य को सुधारेगा, बल्कि इससे समाज में स्वास्थ्य संवेदना भी बढ़ेगी ।
शिविर के अंत में समिति द्वारा डॉ. एलिस सराफ का गोबर से बनी घड़ी, माला से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ज्योति सराफ, अखिलेश समैया, महेश जैन, विनीता जैन, पूनम मेवाती, नीता केशरवानी, पूनम पटैल, रूकमणी सेन, रेखा नामदेव, राहुल अहिरवार, अभिषेक मशीह, पूजा प्रजापति, भाग्यश्री राय, ज्योति रैकवार, सोनू नामदेव, आकांक्षा नामदेव, उमा पटैल, सूरज रैकवार, भूपेन्द्र घोषी आदि उपस्थित थे।