विधायक प्रदीप लारिया ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार पार्षद श्रीमती किरणहरिओम केशरवानी, जिलानी मकरानी, विमल यादव वीरेंद्र पटेल, विवेक सक्सेना, डॉ वंदना गुप्ता, विनीता केशरवानी, आशा आड़तियां, रुकमणी केशरवानी, श्यामसुंदर मिश्रा, हैप्पी भाई, संदीप छाबड़ा, संजय मिश्रा, साबू लोकेश, सोहित प्यासी सहित
डीएनसीबी स्कूल,न्यू केंट, विवेकानंद विद्यालय, पुरानी सदर एवं कजलीवन स्कूल के विद्यार्थी ने रैली में अपनी सहभागिता दर्ज की कार्यक्रम के बाद नरयावली विधानसभा क्षेत्र की एन एच 26 रोड के चल रहे निर्माण कार्य का सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया इस दौरान सड़क की गुणवत्ता को लेकर निर्देशित किया