“हम बदलेंगे जग बदलेगा” स्वच्छता पखवाड़े पर बोले सागर सांसद राजबहादुर सिंह

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज छावनी परिषद में संगोष्ठी एवं रैली का हुआ आयोजन
मप्र(सागर)–/आज सागर छावनी परिषद में स्वच्छता पखवाड़े के तहत “प्लास्टिक से रक्षा” पर संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया,सागर सांसद राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की उपस्थिति में आयोजन हुआ संपन्न  संगोष्ठी को संबोधित करते हुऐ सांसद सिंह ने प्लास्टिक से हो रहे नुकसान एवं गंभीर परिणामों से अवगत कराते हुए इससे मुक्त रहने की पहल की उन्होंने “हम बदलेगें युग बदलेगा” की भावना से उपस्थितों का आह्वान किया नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम में छावनी परिषद के सीईओ राजीव कुमार पार्षद श्रीमती किरणहरिओम केशरवानी, जिलानी मकरानी, विमल यादव वीरेंद्र पटेल, विवेक सक्सेना, डॉ वंदना गुप्ता, विनीता केशरवानी, आशा आड़तियां, रुकमणी केशरवानी, श्यामसुंदर मिश्रा, हैप्पी भाई, संदीप छाबड़ा, संजय मिश्रा, साबू लोकेश, सोहित प्यासी सहित डीएनसीबी स्कूल,न्यू केंट, विवेकानंद विद्यालय, पुरानी सदर एवं कजलीवन स्कूल के विद्यार्थी ने रैली में अपनी सहभागिता दर्ज की कार्यक्रम के बाद नरयावली विधानसभा क्षेत्र की एन एच 26 रोड के चल रहे निर्माण कार्य का सांसद राजबहादुर सिंह और विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया इस दौरान सड़क की गुणवत्ता को लेकर निर्देशित किया
Scroll to Top