MP: जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व जिपा अध्यक्ष ने अनेक नेताओ के साथ की भाजपा जॉइन
भोपाल। दमोह से कांग्रेस के संभावित लोकसभा उम्मीदवारों की रेस में रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने आज भोपाल में बीजेपी जॉइन कर ली। प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने उन्हें सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में लोग बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। एमपी में यह अभियान बड़ी तेजी से चल रहा है। जिन लोगों ने राम मंदिर का आमंत्रण अस्वीकार किया, ऐसे लोगों को सब छोड़ रहे हैं। पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, सबको अब बीजेपी की जीत के लिए एकजुट होना है। कटनी, दमोह के नेताओं ने जॉइन की बीजेपी
दमोह के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष हटा अनुष्का राय, पूर्व कोऑपरेटिव बैंक दमोह के अध्यक्ष गौरव पटेल, NSUI हटा के पूर्व अध्यक्ष संदीप राय, हटा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बद्री व्यास, बटियागढ़ के जनपद सदस्य नंदकिशोर आठ्या सहित कई सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ली। कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा के सीनियर लीडर शंकर महतो ने भाजपा में घर वापसी की। शंकर महतो ने विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस जॉइन कर ली थी, लेकिन टिकट ना मिलने पर उन्होंने बसपा की सदस्यता लेकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। छतरपुर के 250 कांग्रेसी बीजेपी में हुए शामिल
इससे पहले गुरुवार रात छतरपुर जिले के बसारी में आयोजित बुंदेली उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन और वीडी शर्मा के समक्ष कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला ने भाजपा जॉइन कर ली। उनके पुत्र और पूर्व जनपद अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह बुंदेला, सटई नगर परिषद की अध्यक्ष माया राजेश शर्मा, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व साडा अध्यक्ष अवध अवस्थी, डॉ. मुराद अली, देवेंद्र प्रताप सिंह दिल्लू राजा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखन दुबे, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पप्पू राजा, डॉ. महेश सैनी, पंकज गुप्ता, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष ओमशरण पटेल सहित 250 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।