Sunday, December 21, 2025

MP: ग्रामीणजनों को विद्युत से सुरक्षा के लिये एडवाइजरी जारी

Published on

ग्रामीणजनों को विद्युत से सुरक्षा के लिये एडवाइजरी जारी
भोपाल : ग्रामीणजनों के लिये विद्युत से सुरक्षा साबधानियों पर नजर रखने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवाइजरी जारी की है। ग्रामीण क्षेत्रों में असावधानीवश विद्युत से कई बार अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं। गर्मी के मौसम में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से कईं बार व्यापक स्तर पर जन-धन की हानि होती हैं। इनसे सुरक्षा के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीणजनों से सावधानी बरतने की अपील की है। अपील में कहा गया है कि कभी भी विद्युत लाइनों, उपकरणों एवं खंभों से छेड़खानी न करें क्योंकि ऐसा करना विद्युत अधिनियम-2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। थोड़ी सी भी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसी लाइनें, जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उन्हें आँधी-तूफान या अन्य किसी कारण से टूटने वाले तारों को अकस्मात् छूने का प्रयास न करें। इस दौरान जरूरी होगा कि लाइन टूटने की सूचना तत्काल निकटस्थ बिजली कंपनी के अधिकारी को अथवा विद्युत कर्मचारी को दें। इसके लिये आवश्यकतानुसार किसी जिम्मेदार व्यक्तियों को अन्य यात्रियों को चेतावनी देने के लिये निर्देशित कर निुयक्त किया जायें।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों खलिहानों में ऊॅंची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियां, झोपड़ी, मकान अथवा तंबू आदि विद्युत लाइनों के नीचे अथवा अत्यंत समीप न बनायें। विद्युत लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे आदि की ऊँची भरी हुई गाड़ियॉं न निकालें, इससे आग लगने एवं जान जाने का खतरा है।
बहुत से स्थानों पर बच्चे पतंग अथवा लंगर का खेल खेलते-खेलते तरह-तरह के धागे और डोर विद्युत लाइनों में फंसा देते हैं। ऐसा करने से उन्हें रोकें। लाइनों में फंसी पतंग निकालने के लिए बच्चों को कभी भी खंभे पर न चढ़ने दें। इससे एक ओर जहां दुर्घटना को टाला जा सकेगा वहीं दूसरी ओर आप होने वाली आर्थिक हानि से भी बच सकेंगे।

Latest articles

सागर पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस जप्त किये

सागर। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस...

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की कार्यवाही

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की...

सागर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित

सागर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही : माध्यमिक शिक्षक को किया निलंबित सागर। कलेक्टर  संदीप जी....

More like this

सागर पुलिस ने बदमाशों से 2 तमंचे और 4 जिंदा कारतूस जप्त किये

सागर। अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बण्डा पुलिस...

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की कार्यवाही

सागर में डेढ़ साल से चल रही थी नशे की खेती, पुलिस ने की...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।