अंतर्राष्ट्रीय गौरेया दिवस पर क्विज प्रतियोगिता
भोपाल : अंतर्राष्ट्रीय गौरेया दिवस के अवसर पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में स्थित स्नेक पार्क पर ‘On the spot’ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें वन विहार में भ्रमण करने आए लगभग 115 पर्यटकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पर्यटकों को पाँच ग्रुप में बाँटकर बर्ड्स (गौरेया) से सम्बन्धित प्रश्न पूछे तथा पूछे गए प्रश्नों पर वार्तालाप कर पक्षियों से संबंधित एवं विश्व में पाई जाने वाली पक्षियों की प्रजातियाँ के बारे में जानकारी दी गई। विशेष तौर पर गौरेया का पर्यावरण में क्या महत्व है यह भी समझाया गया। जिन प्रतिभागियों प्रतियोगिता में अधिकतम सही उत्तर दिए उन्हें पुरूस्कृत किया गया।
क्विज का आयोजन संचालक, वन विहार तथा सहायक संचालक, वन विहार के निर्देशानुसार किया गया। श्री रविकांत जैन, इकाई प्रभारी पर्यटन, वन विहर, श्री विजय बाबू नंदवंशी, बायोलॉजिस्ट, वन विहार एवं श्री संकल्प किसनानी उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 09 : 20,000 रुपये रिश्वत लेते जनपद पंचायत का उपयंत्री रंगे हाथों गिरफ्तार
- 16 / 09 : बाबूलाल ताराबाई इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी (BTIRT) में “राष्ट्रीय अभियंता दिवस” का गरिमामय आयोजन संपन्न
- 16 / 09 : रानी अवन्तीरबाई लोधी विश्वचविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के सभी परिणाम जारी
- 16 / 09 : पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
- 16 / 09 : तीनबत्ती क्षेत्र सहित सागर शहर के प्रमुख मार्गों पर 11 नवम्बर तक धारा-163 लागू
अंतर्राष्ट्रीय गौरेया दिवस पर क्विज प्रतियोगिता

KhabarKaAsar.com
Some Other News