भोपाल। स्टेट साइबर सेल के एसपी वैभव श्रीवास्तव ने एक बार फिर बढ़ाया मध्य प्रदेश पुलिस का मान। दरअसल कहानी कुछ यूं है कि पूणे महाराष्ट्र का एक परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर और ओरछा पर्यटन के लिए दिसंबर 2023 को आया था ट्रैवल के लिए जब यह परिवार कैब की बुकिंग कर रहा था तभी जालसाजी का शिकार हो गया जालसाजों ने इस परिवार को साढे सात लाख रुपए से ज्यादा की चपत लगा दी हैरान परेशान परिवार ने इधर-उधर पूछताछ की तो लोगों ने उन्हें साइबर सेल ग्वालियर में शिकायत करने की सलाह दी उस दिन रविवार होने के कारण कार्यालय बंद था बावजूद इसके एसपी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर उनके मातहत अधिकारी सब इंस्पेक्टर राहुल सिकरवार और सहायक उप निरीक्षक धीरज शरमा ने काफी लगन और मेहनत से इस पर काम शुरू किया हाल ही में मार्च महीने की 7 तारीख तक पीड़ित परिवार के रुपए रिकवर करवा दिए गए अब इस परिवार ने साइबर सेल एसपी, उनकी टीम और मध्य प्रदेश पुलिस के काम की तारीफ की है एसपी श्री श्रीवास्तव का कहना है कि वैसे तो यह मामला पूणे महाराष्ट्र पुलिस का था लेकिन परिवार मध्य प्रदेश घूमने आया था इसलिए उन्होंने अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करने का प्रयास किया।
ख़ास ख़बरें
- 01 / 07 : गुरुपूर्णिमा पर 2 जुलाई से होगा संत समागम, विशाल शोभायात्रा से होगी महंत किशोरदास जी महाराज की अगवानी
- 01 / 07 : हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने किया नामांकन प्रस्तावित
- 01 / 07 : सागर जिले में अब तक 175.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- 01 / 07 : लूट और चोरी का आदतन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
- 01 / 07 : अंधे कत्ल का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार : गुमशुदा युवक की पहचान से लेकर हत्या का कारण व घटनास्थल से साक्ष्य तक जाने….
MP: महाराष्ट्र से मप्र घूमने आए परिवार के साथ हुई लाखो की ठगी, स्टेट साइबर ने सुलझाया मामला

KhabarKaAsar.com
Some Other News