कार से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी, दो आरोपी भी धराये
सागर। दिनांक-28.02.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अवैध हथियार/अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यश विजौरिया के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये कि एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04सीए 0014 से अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन की जा रही है जो खुरई तरफ से सागर आ रही है जो मुखबिर की सूचना से अवगत कराये जाकर हमराह स्टॉफ के पथरिया हाट के पास बडे शंकर के सामने स्टोपर लगाकर चौकिंग लगाई जो कुछ समय बाद खुरई तरफ से एक सफेद रंग की फोर्ड इंडिवर गाडी क्रमांक एमपी 04 सीए 0014 की आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया जो गाडी चालक ने पुलिस को देखकर गाडी कुछ दूर पहले ही रोक ली और गाड़ी में बैठे चार लोग गाडी से उतरकर भागने लगे जिनको हमराही स्टॉफ की मदद से पकडने का प्रयास किया जो दो लोगों को पकडा गया बाकी के दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकडे गये व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे जो नाम विशाल पिता मगनलाल कोरी उम्र 23 साल निवासी भैसा पहाडी थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र एवं अजय पिता धूपसिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पलेथनी थाना मालथौन जिला सागर म.प्र. का होना बताया। समक्ष गवाहान हमराही स्टाफ के गाडी की तलाशी ली जो गाडी की बीच की सीट एवं पीछे की सीट में खाकी रंग के कार्टून भरे पाये गये जिनमें लाल रंग से सोम कंपनी का नाम लिखा है। जिन्हे खोलकर देखा तो सभी कार्टूनों में पावर स्ट्रंग विस्की के पाव भरे पाये गये। समक्ष गवाहान के गाडी में भरे कार्टूनों को गिना गया जो कुल 50 कार्टून होना पाये गये एवं प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव पावर स्ट्रंग विस्की के प्रत्येक पाव में 180 एमएल शराब भरी हुई है। जो कुल 2500 पाव मात्रा 450 ली. कीमती करीबन 2,50,000 रूपये की भरी पाई गई। पकडे गये आरोपियों से शराब लाने एवं रखने के संबंध में ‘लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया। जो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से उक्त अवैध शराब तथा घटना में प्रयुक्त वाहन क एमपी 04 सीए 0014 की समक्ष गवाहन जप्ती कर विधिवत मौके की कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरप्तार किया गया। बाद थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपी व शराब के स्त्रोत, शराब दुकान तथा परिवहन मे प्रयुक्त बाहन की पतारसी जारी।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. उनि शशिकांत गुर्जर 04. उनि लखन डाबर 05 प्रआर 543 ‘जानकी रमण मिश्रा 06. प्रआर 866 जयसिंह राजपूत 07. आर 1120 पवन सिंह 08. आर 1798 सत्येंद्र सिंह 09.आर 1546 सुनील लोधी 10. आर 570 मुकेश कुमार चालक 11. प्रआर अमर तिवारी सायबर सेल सागर
थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।