अनुचित दवाब और धमकियों से परेशान मनी सिंह करा सकते हैं मामला दर्ज

सागर। मकरोनिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर गुरनाम सिंह के सुपुत्र मनी सिंह गुरोंन द्वारा हाल ही में एक प्लॉट के मामले में अनावश्यक दबाव बनाए जाने और निर्माण कार्य रोकने वाले सौरव तिवारी राजकुमार चौरसिया सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सागर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया था ज्ञापन में उन्होंने सौरव तिवारी और राजकुमार चौरसिया सहित कुछ अन्य लोगों पर फर्जीवाडा करने सहित चेक बाउंस मामले में राजी नामा करने का दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए थे, वही सौरभ तिवारी और राजकुमार चौरसिया पर जनसेवक मनी गुरोंन के माता-पिता को फोन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मनी सिंह ने मकरोनिया थाने में संबंधितों के खिलाफ रिपोर्ट करने की बात कही है। मनी सिंह का कहना है की चेक बाउंस का मामला है लेकिन मामले को कुछ दूसरा ही रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।

मनी सिंह ने पुलिस विभाग को भी आड़े हाथों लेते हुए न्याय न करने की बात कही है। मनी सिंह का कहना है कि अगर मकरोनिया पुलिस जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज नहीं करती तो फिर उन्हें कोई कठोर कदम उठाना पड़ सकता है। बता दें कि मनी सिंह गुरोंन समाजसेवी होने के साथ-साथ अधिमान्य पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष है। इसके अलावा मनी सिंह जबलपुर हाईकोर्ट की शरण भी ले सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top