होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शहर विकास पर नगरीय प्रशासन आयुक्त पीनरहरि से मिले सीनियर काँग्रेस नेता मुकुल पुरोहित सौंपी इन सुझावों की लिस्ट

सागर शहर के विकास और सुधार सम्बन्धी मुद्दों पर नगरीय प्रशासन और विकास आयुक्त पीनरहरि से मिले सीनियर काँग्रेस नेता मुकुल पुरोहित ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर शहर के विकास और सुधार सम्बन्धी मुद्दों पर नगरीय प्रशासन और विकास आयुक्त पीनरहरि से मिले सीनियर काँग्रेस नेता मुकुल पुरोहित दिए सुझाव।
मप्र(सागर)–/चर्चा के दौरान इन बातों पर जोर दिया गया..सागर एक घनी आबादी और संकीर्ण गलियों का शहर है, पिछले वर्षों में इस शहर के विकास और यातायात को लेकर कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बन सकी जिसके कारण यहाँ के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों को उम्मीद जागी है शहर को विकसित बनाने के संबंध में निम्न सुझाव हैं-
आप अवश्य ही कार्य योजना में शामिल करेंगे
➡️सागर में पिछले कई वर्षों से तालाब के ऊपर फ्लाई ऑवर निर्माण की मांग की जा रही है इसके निर्माण से आवागमन व यातायात की व्यवस्था सुधर जायेगी । शहर की सड़कों को चौड़ा करना बहत मुश्किल कार्य है,अत: इस फ्लाई ओवर को स्वीकृत करने की कृपा करें।
➡️सागर एक पूल भरा शहर बन गया है, अतः सड़कों के बाजू में पेवर ब्लॉक लगाये जाये ताकि एलन उड़ सके।
शहर के चारों ओर एक रिंग रोड़ का निर्माण किया जाये।
➡️शहर में पानी की पाईप, लाईन बहुत पुरानी है जिसके लीकेज होने से सड़कों पर पानी बहता है, सड़कें टूट जाती हैं, अतः पूरे शहर की पाईप लाईन को बदला जाये एवं आबादी के अनुपात से मोटे पाईप डाले जायें, यह कार्य लगभग 40 वर्ष पुराना हो चुका है।
➡️पहले कार्ययोजना बने, फिर निर्माण शुरू हो । पिछले वर्षों में देखा गया है। निर्माण होने के बाद बार-बार तोड़े जाते हैं।
➡️शहर के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिये जाये साथ ही राशि का प्रावधान हो।
➡️सामुदायिक भवन मोतीनगर चौराहे के निर्माण की गति बेहद धीमी है,कटरा का जनपद का बाजार ।
➡️प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण ।
➡️अमावनी में कचरा जो लगभग 5 एकड़ में फैला है शहर से लगा है। बीमारी फैलती हैं,कचरे की ठोस व उचित व्यवस्था शीघ्र हो।
➡️सागर के बस स्टेण्ड को खुली जगह आर.टी.ओ. कार्यालय के पास शीघ्र स्थानांतरित करने की पहल शुरू हो सभी विभागों की औपचाकितायें पूरी कर बस स्टेण्ड निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करवायें।
गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212