होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर शहर के अनेक भागों में होंगे यह आयोजन

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर शहर के अनेक भागों में होंगे यह आयोजन मप्र(सागर)–/मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर शहर के अनेक भागों में होंगे यह आयोजन
मप्र(सागर)–/मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर दिन सोमवार को 72 वां जन्मदिन बुंदेलखंड के हृदय स्थल सागर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएग इस अवसर पर शहर में भिन्न आयोजनो की रूपरेखा तैयार की गई हैं मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहाँ की कमलनाथ जी की मंशा अनुसार
▶प्रातः 8:00 बस स्टैंड (तालाब) पर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवं उपस्थित लोगों द्वारा सागर शहर को गन्दगी से मुक्त करने का संकल्प लिया जाएगा ज्ञात रहे कि CM कमलनाथ ने प्रदेश में स्वच्छता को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए एक आंदोलन का रूप दिया हैं,
▶ भूतेश्वर मंदिर के पास स्थित सीताराम रसोई में दिन के 11 बजे गरीबों वृद्धजनों को भोजन वितरित किया जाएगा
▶प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये की भावनानुसार विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों के संचालन में मिल रही शिकायतों और विसंगतियों को दूर करने की मुख्यमंत्री जी की फोटो के सामने कसम-खाई जाएगी
▶ आचार्यों द्वारा उच्चस्तरीय मंत्रोपचार के साथ भूतभावन प्रियलंकर भगवान भूतेश्वर का दुग्धाभिषेक करके माननीय कमलनाथ जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करके प्रसाद वितरण किया जाएगा।
▶ शाम 4:00 बजे मेडिकल कॉलेज सागर में मरीजों एवं उनके परिजनों को फल वितरित करके उनको भी माननीय मुख्यमंत्री के जन्मदिन में शरीक किया जाएगा
▶ रात 9:00 बजे बस स्टैंड सागर पर गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जायेगा,आप भी अपने साथ नए पुराने कपड़े लेकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं,
इस अवसर पर बंडा विधायक तरवर लोधी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे साथ ही जिला काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई, अखलेश मोनी केसरवानी, अजय दुबे,सौकत अली, महेश जाटव,विमल जैन, पप्पू गुप्ता, रामकुमार पचौरी,पप्पू फुसकेले,पंकज सिंघई, ,देवेंद्र खटीक,सिंटू कटारे, सुल्तान कुरेशी,जतिन चौकसे,उत्तम तायड़े, दिनेन्द्र पाण्डे, भैयन पटेल,शरद पुरोहित,हेमकुमारी, रजिया बेगम,आदि शामिल होंगे साथ ही पूर्व सांसद,विधायक, जिला और जनपदों के अध्य्क्ष तथा सदस्य गण,नगरनिगम के पूर्व महापौर,अध्य्क्ष तथा पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता तथा आम नागरिकों से अनुरोध है प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प लिए अपने महबूब मुख्यमंत्री के जन्मदिन के कार्यक्रमों में शामिल होकर ईश्वर से उनकी दीर्घायु की मंगल कामना करें।

प्रेस रिलीज़-काँग्रेस नेता मुकुल पुरोहित

ख़बर का असर.कॉम के लिए

RNVLive

गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट-9302303212

Total Visitors

6190770