ट्रेन हादसे में युवक हुआ घायल
दमोह। जिले के सलैया स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक युवक ट्रेन से गिर गया। उसे गंभीर चोटें आईं। 108 वाहन के उसे दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
आरपीएफ थाने के एएसआई कमल सिंह यादव ने उसे भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि घायल राजकुमार पिता मोहनलाल लोधी 30 निवासी रीठी जिला कटनी ट्रेन में चल रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसे काफी चोटें आई है।
डॉक्टर महेश सिंह ने जिला अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार किया लेकिन हालत नाजुक थी इसलिए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। घायल युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है जो सीधे जबलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे