कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों कोहरे की चपेट में हैं। सुबह और देर रात यहां घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसके चलते हादसे की संभावना भी बनी हुई है। 29 दिसंबर से नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिस कारण एक बार फिर बारिश देखने मिल सकती है।
प्रदेश में पूर्वी हवाएं, दक्षिण पूर्वी हवाएं सक्रिय हैं। इसके साथ ही उत्तरी और पूर्वी हवाओं का टकराव बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में देर रात और सुबह घना कोहरा देखा गया। कहीं-कहीं पर अति घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते दृश्यता बहुत कम रही। लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। भिंड, मुरैना, ग्वालियर और दतिया में अति घना कोहरा रहा, जबकि शिवपुरी, श्योपुर, अशोक नगर, विदिशा, भोपाल, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में मध्यम कोहरा रहा। उत्तरी नीमच, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, रायसेन, उत्तरी सीहोर, सागर, दमोह, कटनी, पन्न, रीवा, सीधी शहडोल और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा रहा। ग्वालियर दतिया में न्यूनतम दृश्यता 0 से 50 मी, भोपाल खजुराहो टीकमगढ़ में 50 से 100 मी, और गुना विदिशा में 200 से 500 मीटर दर्ज की गई
सबसे ज्यादा और कम तापमान
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेंटीग्रेट खंडवा में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.00 डिग्री सेंटीग्रेट राजगढ़ में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में भी दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 28.9 डिग्री सेंटीग्रेड पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 12.5 डिग्री पर जा पहुंचा। पांच सबसे कम और अधिक तापमान
इसके साथ ही दतिया में 21.9, नरसिंहपुर में 23.0, ग्वालियर में 23.02, मलाजखंड में 24.0 और आवरी में 24 डिग्री सेंटीग्रेट अधिकतम तापमान नोट किया गया। वहीं राजगढ़ में 7.5, बिजावर में 7.5, नौगांव में 8.5, दतिया में 8.02 और खरगोन में 8.4 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
कोहरे को लेकर यहां ऑरेंज अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिले में कुछ स्थानों पर अति घना कोहरा छा सकता है। इसके चलते दृश्यता 50 मीटर से कम रह सकती है। वहीं, छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी जिले में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने का अनुमान हैं, जिसके चलते दृश्यता 200 से 500 मीटर के बीच की रहेगी। यहां कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट है