होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा 

अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा  सागर। श्री राम मंदिर अयोध्या की जनवरी में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकाली गई शोभायात्रा 

सागर। श्री राम मंदिर अयोध्या की जनवरी में होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश की शोभायात्रा बुधवार को लछु चौराहा से निकाली गयी। शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई श्री राम मंदिर झूला तिराहा पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने उपस्थित होकर शोभा यात्रा में शामिल होने का आम जनो से आगामी समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जनवरी माह में अयोध्या में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे जिसकी प्राण प्रतिष्ठा में और भगवान श्री राम के दर्शन करने हेतु आप सभी को पहुंचना है। 22 जनवरी 2024 का वो ऐतिहासिक होगा जब हमारे आराध्य प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। तब तक देश के प्रत्येक शहर, गांवो और कस्बो में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम होंगे। जिसमें 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक पूजित अक्षत पत्रकार श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु लेकर प्रत्येक हिंदू घर में संपर्क करना है और आवाहन करते हुए निमंत्रण देंगे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम सभी को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अपने-अपने ग्राम मोहल्ला में एकत्रित होकर सभी राम भक्तों को भजन कीर्तन करना है इसके साथ ही कई कार्यक्रम शहर में होंगे जिसमें आप सभी शहारवासी अवश्य शामिल हो और सनातन को आगे बढ़ाएं।

RNVLive

Total Visitors

6190175