लापता युवक का मिला शव,परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए चक्काजाम कर दिया

लापता युवक का मिला शव,परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए चक्काजाम कर दिया 

सागर। जिले के मोतीनगर थाना अंतर्गत पंतनगर निवासी चार दिन से लापता एक युवक का शव बावड़ी में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. परिजनों ने पीएम के बाद मुक्तिधाम जाने के पूर्व शव थाने के सामने रख घेराव व चक्काजाम कर दिया. करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने फिलहाल कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गुलाब बाबा मंदिर के पास पंतनगर में रहने वाला राज ठाकुर चार दिन पूर्व एक विवाह समारोह में अपने दो दोस्तों राज कोरी व रोहित साहू के साथ गया था जहाँ से वह लापता हो गया. जिसका शव भोपाल रोड स्थित शासकीय बावड़ी से तब बरामद हुआ जबकि बावड़ी में रखी अपनी पनडुब्बी देखने एक महिला गई थी. युवक का शव मिलने के बाद आज उसके परिजन व परिचितों ने थाने के सामने अंतिम संस्कार के पूर्व शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मृतक की मां और भाभी कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा रही थीं. करीब चार घंटे तक लगातार चक्काजाम चलता रहा. जाम की खबर मिलने पर एडि. एसपी लोकेश सिन्हा, सीएसपी यश बिजोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों को लगातार समझाइश दी गई और कानून के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम हटाया गया. इस दौरान भोपाल रोड की इस मुख्य सडक़ पर दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी लाइनें लग गई थीं. मामले में मोतीनगर थाना प्रभारी संधीर चौधरी का कहना है कि राज ठाकुर की गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज थी. विवाह स्थल से सीसीटीव्ही के फुटैज भी निकलवाए गए हैं. जिनमें मृतक के मित्रों का डीजे पर नचने को लेकर कुछ लोगों से नशे के चलते विवाद होता दिखा है. मृतक के ऊपर रेडियम कटर जैसे 8 मामले दर्ज थे तो जो दोस्त उसके साथ गए थे उन पर भी ऐसे ही कुछ गंभीर मामले थाने में दर्ज हैं. फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top