श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत सागर जिले में प्रवेश भव्य स्वागत हुआ
सागर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भगवान श्री राम के जन्म पर निर्मित नवीन मंदिर में भगवान श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आरएसएस संघ चालक मोहन भागवत पूज्य साधु संतों की उपस्थिति में दिनांक 22 जनवरी 2024 को संपन्न होगा। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहभागिता हेतु देश भर के समस्त भारतवासियों को आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद घर-घर जाकर अक्षत देकर आमंत्रित हेतु अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण चित्रकूट में स्थित कामतानाथ परिक्रमा मार्ग मैं स्थित भारत मिलाप चरण पादुका आश्रम चित्रकूट से महाकौशल प्रांत की 34 जिलों से पधारे संत और अभियान के जिला संयोजक सह संयोजक को कलश सोपा गया दिनांक 8 दिसंबर को सागर नगर पहुंचा जहां नगर मैं अक्षत कलश का भव्य स्वागत एवं वृंदावन बाग मन्दिर से शुरू और नगर भ्रमण करते हुए रामबाग मंदिर में कलश स्थापना की गई एवं 10 दिसंबर को बड़े रूप से साथ प्रखंडों मे पूजनीय कलश वितरण किया जाएगा।
जिले के संतों के मार्गदर्शन में राम भक्तों के द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच घर-घर जाकर श्री राम भगवान का चित्र एवं आमंत्रण पत्र के साथ अक्षत देकर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को अपने-अपने गांव मुहल्ले बस्ती में स्थित मंदिर में प्रातः 11:00 बजे से 1:00 तक धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन, रात्रि में दीपावली जैसे दीपक जलाकर घर की साज सज्जा, रंगोली, बंधनवार, 11 दीपक शुद्ध गाय के घी के दीपक जलने का आवाहन और प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात दर्शन हेतु अयोध्या पधारने के लिए प्रत्येक घर में अक्षत देकर आमंत्रित किया जाएगा इस अभियान में समस्त राम भक्त अधिक से अधिक समय देकर अभियान को सफल बनाएंगे जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता, मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने एवं समस्त वरिष्ठ जन राम भक्त इस यात्रा में सम्मिलित हुए एवं इस अभियान को सभी राम भक्त मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाएंगे।