1 माह में सागर पुलिस ने झारखण्ड गोवा बिहार गुजरात से 74 गुम बच्चें ढूढ़कर सकुशल घर भेजें/PHQ द्वारा चलाया गया था यह अभियान

पुलिस हेडक्वॉर्टर से मिले निर्देशो के तरह 1 माह में सागर पुलिस ने 74 गुमइंसान बच्चों को ढूढ़कर सकुशल परिजनों को सौपा ज्ञात हो इनमें से कुछ बच्चें प्रदेश के बाहर से भी मिले हैं जिन्हें पुलिस कप्तान द्वारा टीम बनाकर भेजा गया और सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ

मप्र(सागर) सागर पुलिस द्वारा बिगत वर्षों में गुम हुए नाबालिग बच्चो में से एक माह में 74 बालक बालिकाओं को हिफाज़त से किया दस्तयाव कर परिजनों को सौपा गया पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15.09.2019 से 15.10.2019 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों के दस्तयावी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था जो सम्पूर्ण मप्र पुलिस के लिए था जिसके तहत सागर पुलिस ने गंभीरता दिखाते रिकॉर्ड खंगालने शुरू किये और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अति0 पुलिस अधीक्षक (सिटी) राजेश व्यास ने इस ऑपरेशन की कमांड अपने हाथों में ली और टीम गठित कर सभी अनविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को गुम हुए नावालिग बच्चों को पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु निर्देशित किया गया सभी टीमों द्वारा मेहनत से कार्य करते हुए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर गुजरात दिल्ली नोएडा,गोवा,झारखण्ड विहार ,कोलकता बिलासपुर(छ0ग0} राजस्थान आदि जा कर प्रयास किये गये जिसकी निगरानी स्वंय पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा लगातार की गई जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2014 से गुम हुए नावालिग 04 बच्चों बर्ष 2015 से गम हए नाबालिग 02 बच्चों, वर्ष 2016 से गुम हुए 02 नाबालिग बच्चों वर्ष 2017 से गुम हुए 09 नाबालिग बच्चों बर्ष 2018 से गुम हुए 13 नाबालिग बालक बालिकाओं एवं बर्ष 2019 से गुम हुए 44 नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तायाव किया गया इस प्रकार 30 दिन के अभियान में 19 बालक 55 बालिका कुल 74 नाबालिग बालक बालिकाओं को दस्तायाब किया गया ।

उक्त अभियान में थाना मोतीनगर द्वारा 06 थाना केण्ट द्वारा 06 थाना मकरोनिया द्वारा 05 थाना बीना द्वारा 07 थाना जैसीनगर द्वारा 04 थाना देवरी द्वारा 04 थाना बण्डा द्वारा 04 थाना केसली 05 थाना रेहली द्वारा 04 थाना बांदरी द्वारा 05 थाना खुरई द्वारा 03 नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तायाबी में मुख्य भूमिका रही । जिन अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा दस्तायाबी
में मुख्यरूप से सहयोग दिया गया है उनको पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा
कि गई ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top