Wednesday, December 3, 2025

त्यौहारों पर कटरा बाजार में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन वर्जित

Published on

spot_img

त्यौहारों पर कटरा बाजार में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन वर्जित

सागर। धनतेरस एवं दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये 10 एवं 11 नवबंर को सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में प्रातः 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सभी तीन पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये 12 नवबंर को आवश्यकता पड़ने पर सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया जा सकता है, संभावित भीड़ को देखते हुये वाहनों के प्रवेश के प्रतिबंध को अतिरिक्त समय के लिये बढ़ाया भी जा सकता है।

प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, अप्सरा टॉकीज, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बस स्टैण्ड वनवे से कटरा की ओर प्रवेश नही कर सकेगें, इसके अतिरिक्त तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनो ओर किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।

यातायात पुलिस ने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त मार्गों से अपने तीन पहिया, चार पहिया (आटों, आपे, चौम्पियन, लोडर आपे, कार) इत्यादि वाहनों से प्रवेश उक्त स्थानों से नही करेगें । कटरा से तीन बत्ती तक जो वाहन पार्क किये गये है, उन्हें हटाकर म्युनिसिपल स्कूल के अंदर पार्क करना सुनिश्चित करे अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन से हटवाया जावेगा। जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...