पूर्व बीजेपी नेता कमलेश बघेल के साथ बीजेपी पार्षद, जनपद सदस्य आदि आज होंगे कांग्रेस में शामिल
सागर। विधानसभा चुनाव के दौरान विचारधारा के आधार पर दलबदल का खेल जारी है। सागर में भाजपा को एक और करारा झटका लगा। बीजेपी छोड़ चुके जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल के साथ निगम के भाजपा के पार्षद और यादव महासभा के जिला अध्यक्ष शिवशंकर यादव गुड्डू और ,मोहननगर वार्ड पार्षद अशोक साहू चकिया चक्राघाट वार्ड के भाजपा पार्षद श्रीमती डाली सोनी के पति और पूर्व पार्षद जय कुमार सोनी जनपद सदस्य संजय मोंटू यादव ,बड़ा बाजार छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अर्पित मिश्रा सहित अनेक नेता आज गुरुवार की शाम को भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगे।
यह जानकारी सागर विस क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने दी उल्लेखनीय है कि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत के नजदीकी कमलेश बघेल और पार्षद अशोक साहू चकिया ने पिछले दिनों भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कल अन्य नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया। कमलेश बघेल के साथ तीन भाजपा पार्षदों और एक जनपद सदस्य सहित कई अन्य भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शमिल होने के निर्णय से भाजपा को चुनाव से ठीक पहले करारा झटका लगा है।