Wednesday, December 3, 2025

सभी राजनैतिक दल केबल चिन्हित सभा स्थलों पर ही सभा आयोजित करेंगे  – कलेक्टर दीपक आर्य

Published on

spot_img

सभी राजनैतिक दल केबल चिन्हित सभा स्थलों पर ही सभा आयोजित करेंगे  – कलेक्टर दीपक आर्य

सागर। सभी राजनैतिक दल चिन्हित सभा स्थलों पर ही सभा आयोजित करें। उक्त निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव में शामिल सभी राजनैतिक दल/अभ्यथियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले की 8 विधानसभाओं में सभा के लिए सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

इनमें बीना विधानसभा क्षेत्र में मेला ग्राउन्ड वार्ड कं.-1 खिमलासा रोड न्यू बस स्टैण्ड के सामने बीना, खेल मैदान वार्ड क. 20 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे बीना, महावीर चौक बीना, शास. उत्कृष्ट विद्यालय कं.-1 बीना, आर.पी.एफ. ग्राउण्ड बीना, कृषि उपज मण्डी प्रांगण मण्डीबामौरा, ग्राम चक्क आगासौद, शास. हायर सेकेन्ड्री स्कूल प्रांगण कंजिया, घोषीपुरा तिगड्डा भानगढ, कृषि उपज मण्डी प्रांगण खिमलासा, बस स्टैण्ड के पास बसाहरी, बसाहरी गौशाला के पास, ग्रा. हडकलखाती हेलीपेड के पास सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

खुरई विधानसभा क्षेत्र में महाकाली टीन शेड खुरई, नेहरू स्टेडियम खुरई, नया बस स्टेंड खुरई, नवीन उपज मंडी खुरई, खेल परिसर आरक्षित भूमि घोरट, पुरानी कृषि उपज मंडी खुरई, तह. कार्यालय के पीछे मालथौन, नवीन कृषि उपज मंडी मालथौन, नवीन बस स्टेड मालथौन, नवीन बस स्टेड बांदरी, नवीन कृषि उपज मंडी बांदरी, धामौनी तिगडडा बरोदियकलां सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सुरखी में हैलीपेड के बाजू वाला स्थान, बिलहरा में पुलिस चौकी के उत्तर में, जैसीनगर में जनपद कार्यालय के सामने वाला ग्राउंड, जैसीनगर हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे वाला स्थान, राहतगढ़ दशहरा मैदान, राहतगढ़ सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम, राहतगढ़ बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास, राहतगढ़ हाट बाजार, झिला वेयरहाउस की पीछे, शासकीय भूमि सिहोरा सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

देवरी विधानसभा क्षेत्र में खेल ग्राउंड महाविद्यालय देवरी, कृषि उपज मंडी प्रांगण देवरी, गांधी प्रतिमा के पीछे बस स्टैंड देवरी, फूल बाग मैदान गौरझामर, टडा बाजार का मैदान, महाराजपुर नवीन ग्राम पंचायत के पीछे, स्थानीय बाजार मैदान केसली, स्थानीय बाजार का चौक टड़ा, स्थानीय बाजार में सहजपुर सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

रहली विधानसभा क्षेत्र मेंकृषक स्टेडियम रहली, कृषक स्टेडियम गढ़ाकोटा, सुभाष चौक पंडलपुर रहली,अंबेडकर प्रतिमा के पास बस स्टैंड रहली, गांधी चौक बजरिया रहली, हॉकी ग्राउंड गढ़ाकोटा, पुलिस चौकी के पास शाहपुर सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

नरयावली विधानसभा क्षेत्र मेंकजलीवाल मैदान, सदर कैंट बाजार,रजाखेड़ी, सामुदायिक भवन मकरोनिया, कर्रापुर मंडी, खेल परिसर, कटरा, नमक मंडी, सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

सागर विधानसभा क्षेत्र में खेल परिसर मैदान सागर, पीटीसी ग्राउंड सागर, कटरा मस्जिद से गौर मूर्ति जाने वाली सड़क मार्ग, कटरा मस्जिद से जय स्तंभ, जाने वाली सड़क मार्ग एक तरफा सडक सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

बंडा विधानसभा क्षेत्र मेंमंडी प्रांगण बुधवार को छोड़कर, बड़ा चौराहा अवंती बाई मूर्ति प्रांगण नेमीनगर, मुढ़िया रोड पर खेल परिसर, बस स्टैंड बरा, बहरोल टिगडडा,विनैका बाजार में, सेसई बाजार में, पिडरूवा बाजार में, भडराना मुख्य बाजार, शाहगढ शंकर चौराहा काली चौराहा शनिवार को छोड़कर टीकमगढ़ तिगड्ढा, दलपतपुर मुख्य बाजार, हीरापुर मुख्य बाजार और बराज मुख्य बाजार सभा स्थल चिन्हित किये गये है।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...