सागर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कमर्चारियों ने बाँधी काली पट्टी
सागर। सार्थक एप का स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरजोर विरोध किया गया जा रहा है | जिसमे विभाग के सभी केडर के अधिकारियो/ कर्मचारियों द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया | डाक्टरों व् अन्य स्टाफ द्वारा एक मत में कहा गया कि हमारा विभाग आकस्मिक सेवाए प्रदान करने वाला विभग है जिसके चलते आये दिन मर्चुरी, न्यायालयीन, वी.आई.पी. ड्यूटी व् अन्य आकस्मिक ड्यूटी व् सेवाए प्रदान करनी होती है जिसके चलते सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है । साथ ही आह्वान किया गया यदि एप बंद नहीं किया गया तो 17 नवम्बर के बाद सामूहिक अवकाश पर जायेंगे और जब तक इसे निरस्त नहीं किया जाता तब तक काली पट्टी बाँध कर अपने कार्य सम्पादित किये जायेंगे | विरोध प्रदर्शन में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमे मुख्यतः डॉ. जितेन्द्र सराफ, डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ. देवेश पटेरिया, जगदीश जारौलिया, भीकम सिंह, नवीन गुरु, आकाश सिंह ठाकुर व् समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे |