कोतवाली पुलिस द्वारा 03 जिला बदर आरोपियों को किया सागर जिले की सीमा से बाहर एवं एक स्थायी वारंटी को भेजा जेल
जिला बदर अनावेदको के नाम:-
01. राजू उर्फ राजेन्द्र उर्फ दलाल पिता हरिराम अहिरवार उम्र 43 साल नि0 सूबेदार वार्ड सागर थाना कोतवाली सागर ।
02. मक्खन उर्फ चन्द्रेश केशरवानी पिता लक्ष्मीचंद्र केशरवानी उम्र 40 साल निवासी भीतर बाजार थाना कोतवाली सागरा
03. अज्जू उर्फ अजय घोषी पिता वृद्वावन घोषी उम्र 30 साल निवासी महिला विद्यालय के बाजू में लक्ष्मीपुरा वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर ।
स्थायी वारंटी का नाम-
01. इन्दू उर्फ इन्द्राज पिता सोनेलाल लोधी उम्र 58 साल नि. माल गोदाम रोड तिलकगंज वार्ड सागर
घटना का विवरण:
अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर (सिटी) के द्वारा आदतन अपराधियों एवं स्थायी वारंटियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर (सिटी) एवं श्री यश विजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के द्वारा मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। जो टीम द्वारा माननीय न्यायालय के प्र.क्र.2153/20211 में जारी स्थायी वारंटी इन्द्र उर्फ इन्द्राज पिता सोनेलाल लोधी उम्र 58 साल नि.माल गोदाम रोड तिलकगंज वार्ड सागर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश के उक्त वारंटी को केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया एवं आदत अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में तीन जिला बदर आरोपियों 01. राजू उर्फ राजेन्द्र उर्फ दलाल पिता हरिराम अहिरवार उम्र 43 साल नि0 सूबेदार वार्ड सागर थाना कोतवाली सागर । 02. मक्खन उर्फ चन्द्रेश केशरवानी पिता लक्ष्मीचंद्र केशरवानी उम्र 40 साल निवासी भीतर बाजार थाना कोतवाली जिला सागर। 03. अज्जू उर्फ अजय घोषी पिता वृद्वावन घोषी उम्र 30 साल निवासी महिला विद्यालय के बाजू में लक्ष्मीपुरा वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर को सागर जिला की सीमा से बाहर किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यवाही में:- निरी. नवीन कुमार जैन थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि पन्ना प्रआर बृजेन्द्र सिंह, प्र. आर. ऋषिराज, प्र. आर. जयराम रोहिताश, प्र. आर. सुनील नायक, आरक्षक मंजीत सिंह, आरक्षक अजयशंकर, आरक्षक केदार, आरक्षक विनय, आरक्षक नीलेश, का योगदान रहा