सोलहवीं विधानसभा के लिए 2 हजार 533 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे भाग

सोलहवीं विधानसभा के लिए 2 हजार 533 उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया में लेंगे भाग

सागर, मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में प्रदेश में 2 हजार 533 प्रत्याषी निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेंगे। इसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय (स्वतंत्र) उम्मीदवार शामिल है। प्रदेश में 2280 पुरूष अभ्यर्थी, 252 महिला अभ्यर्थी और एक थर्ड जेंडर प्रत्याषी निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे।जिलों में मशीनों की एफएलसी और द्वितीय रेंडमाइजेशन की कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में होगी।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई थी। 2 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी। 17 नंवबर को पूरे प्रदेश में एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top