होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Home

Latest News

Web Stories

Khabar Ka Asar

Facebook
/

 

 

विज्ञापन Photo of author

खबर का असर1

Post date

Published on:

| खबर का असर

विनाश को ढाँकने बन रही हैं डामर की सड़कें: निधि सुनील जैन कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनता का समर्थन

सागर। सागर विधान सभा सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी निधि सुनील जैन को जनता का समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने विधानसभा क्षेत्र के सूबेदारवार्ड, पुरव्याऊटौरी और लक्ष्मीपुरा वार्ड में जनसंपर्क किया। जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने आम जनता की समस्याएं सुनी और चुनाव जीतने के बाद उन समस्याओं का निदान करने का भरोसा दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी  निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को सूबेदार वार्ड गोला कुआं से जनसंपर्क आरंभ किया, जो गोपाल मंदिर, भरका, रानीपुरा, पुरानी पुलिस लाइन, पुरव्याऊ, काली तिगड्ढा, कदम कुआं, सरस्वती मंदिर, इतवारा बाजार, चंपा बाग, होते हुए वापस सूबेदार वार्ड से अरिहंत बिहार में जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगत 9 वर्ष में सागर नगर पालिक निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड तथा नगर विधायक द्वारा शहर में किए गए संयुक्त विनाश को ढकने के लिए डामर की सड़क चुनाव की बेला में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सागर शहर के हजारों आम निवासी आगामी वर्षों में श्वांस और आंखों की बीमारी से ग्रस्त हो जाएंगे। क्योंकि स्मार्ट सिटी द्वारा पैदा की गई धूल से उन्हें सांस लेने में परेशानी और धूल आंखों में जाने से आंखों की बीमारी की संभावनाएं हो सकती हैं। जिसका नुकसान आम जनता को ही उठाना पड़ेगा।

महिलाओं ने निधि सुनील जैन का पगड़ी पहनाकर किया सम्मान

जन संपर्क के दौरान पुरव्याऊ टौरी के पूर्व पार्षद सुन्नू चौरसिया के यहां क्षेत्र की महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। महिलाओं ने कहा कि इस बार बदलाव जरूरी है।
*कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ
पुरव्याऊ टौरी में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने पुरव्याऊ टौरी काली तिगड्डा सीताराम पचकौड़ी के यहां कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ किया*।
0 जनसंपर्क में यह रहें शामिल
इस जन संपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पूर्व विधायक सुनील जैन, पारुल साहू अमित दुबे राम जी अभिषेक गौर सिन्टू कटारे विजय साहू राजा सेन चंदन सुहाने प्रशात समैया रमाकांत यादव, राहुल चौबे, रामनाथ यादव, चक्रेश सिंघई, गुड्डू मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, रवि सोनी, पंकज सिंघई, अतुल दुबे, राजाराम सरवैया, राकेश सरवैया, देवेश मिश्रा, राजेश कोरी, ओंकार साहू, प्रहलाद चौरसिया, स्वप्निल गुप्ता, राम गोपाल यादव, विजय नगरिया, राजेश उपाध्याय, अरुण मिश्रा, गोटू प्रभात जैन, राहुल चौबे, अंकित जैन, सिंटू कटारे, सागर साहू, गोलू पचौरी, नीलू दीवान, सुधीर जैन, राहुल रजक, देवेश मिश्रा, आशीष सेन, जगदीश साहू, मुकेश जैन, बाबू मछंदर, सीताराम पचकोड़ी, प्रभात जैन, आर्यदीप, अमरदीप, अरमानदीप, विशाल चौरसिया, आशीष वाल्मीकि, प्रेमलाल अहिरवार, गोपाल अहिरवार, राजेश श्रीवास्तव, अजय चौरसिया, आशीष, कमलेश ठाकुर, द्वारका चौधरी, अनुराग मिश्रा, विकास बेन, अनिल अहिरवार ठेकेदार, समीर चौरसिया आदि शामिल थे।