Wednesday, December 3, 2025

सागर में 8 आदतन अपराधियों को 6 माह लिए किया जिला बदर 

Published on

spot_img

सागर में 8 आदतन अपराधियों को 6 माह लिए किया जिला बदर 

सागर। जिले में आपराधिक गतिविधियों में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 8 आदतन अपराधियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अपराधियों पर कार्रवाई की है।

उन्होंने लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधी यशू उर्फ यशवंत पुत्र प्रदीप लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गंगवारा, रज्जू उर्फ राजबल पिता खरगराम लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मढ़ी जमुनिया, प्रशांत पिता जगदीश लोधी उम्र 36 वर्ष निवासी मढ़ी जमुनिया थाना गौरझामर, सियाराम पिता धनीराम रजक उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम नवलपुर थाना सुरखी, रामेश्वर पिता मुन्ना उर्फ उदल विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम आफतगंज थाना बरायठा, रंजीत पिता राजकुमार घोषी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बगासपुरा थाना रहली, अज्जू उर्फ अजय घोषी पिता वृन्दावन घोषी उम्र 30 वर्ष निवासी महिला विद्यालाय के बाजू में लक्ष्मीपुरा वार्ड थाना कोतवाली और दीपेन्द्र पिता राजेन्द्र सिंह बुन्देलखा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जासौड़ा थाना बरायठा को 6-6 माह की अवधि के लिए सागर जिले व सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने का आदेश दिया है। उनके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण चल रहा है तो वह नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे। लेकिन इसके पहले अनावेदकों को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी। न्यायालय में पेशी होने के बाद जिला दंडाधिकारी के आदेश का पालन सुनिश्चित करना होगा।

Latest articles

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़ की

जनाक्रोश बढ़ने के बाद हरकत में आई केंट पुलिस, सट्टे के अड्डो पर धरपकड़...

More like this

थैले में मिली बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ, मासूम धड़कनों को BMC के डॉक्टर्स और नर्स की ममता ने दिया नया जीवन

  सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स , नर्स और स्टाफ ने एक अनोखी मिसाल...