होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Home

Latest News

Web Stories

Khabar Ka Asar

Facebook
/

 

 

विज्ञापन Photo of author

खबर का असर1

Post date

Published on:

| खबर का असर

भाजपा में शामिल हुई वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक,भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई सदस्यता

भोपाल से लौटने पर मकरोनिया चौराहे पर हुआ जोरदार स्वागत

महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण

सागर। तमाम अटकलों के बाद आखिरकार वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक ने अपने बेटे और कांग्रेस पार्षद जितेंद्र खटीक के साथ प्रदीप लारिया के नेतृत्व में शुक्रवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा का दामन थाम लिया।खुद शिवराज सिंह चौहान ने शारदा खटीक का भाजपा में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी,इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मीनारायण सोनी,अमोल सिंग राजपूत,ने भी भाजपा की सदस्यता ली,वही मकरोनिया चौराहा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर फूल मालाओं से शारदा खटीक का स्वागत किया,श्री मति शारदा खटीक ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया के साथ मकरोनिया चौराहा स्तिथ रानी अवंती बाई,डॉक्टर गौर,के अलावा रजाखेड़ी चौराहा स्तिथ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,दरसल शारदा खटीक नरयावली से टिकिट मांग रही थी और प्रबल दावेदार भी थी,लेकिन ऐन वक्त पर कांग्रेस ने सुरेंद्र चौधरी को प्रत्यासी घोषित कर दिया,अपनी उपेक्षा से आहत होकर शारदा खटीक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था,बता दे की श्री मति शारदा खटीक नरयावली विधानसभा में अच्छा जनाधार रखती है,कहते हैं की राजनीति में सब कुछ स्थाई नहीं होता एक दौर वह भी था जब वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया के भाई को कांग्रेस ने अपने पाले में शामिल कर लिया था,हालिया घटनाक्रम को देखकर यह कहा जा सकता है कि इतिहास खुद को दोहराता है आज वही स्थिति शारदा खटीक के भाजपा में आने के बाद कांग्रेस की बन गई है करीब चार दशक तक कांग्रेस का झंडा उठाए हुए शारदा खटीक ने राजनीति की उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई अनेक जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया लेकिन बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस ने उन्हें हांसिए पर लाकर रख दिया,नतीजन शारदा खटीक ने लगातार उपेक्षा और अपमान से आहत होकर कांग्रेस से किनारा कर लिया,अब भाजपा में आने के बाद शारदा खटीक ने वर्तमान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया को एक लाख मतों से जिताने का दावा किया है यह दवा कितना सही होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की नरयावली विधानसभा क्षेत्र में शारदा खटीक का अच्छा प्रभाव है और हर वोटर इन्हें व्यक्तिगत रूप से पहचानता है जिसका फायदा अब भाजपा को होगा,वर्तमान हालातो को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की शारदा खटीक का भाजपा में आना नरयावली कांग्रेस को एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।