MP: सागर पुलिस की बड़ी कार्यवाई, कार में पकड़ाई 4 क्विटल 67 किलो अवैध चांदी

04 क्विटल 67 किलो चांदी के साथ एक कार थाना मालथौन पुलिस द्वारा जप्त

सागर। मालथौन टोल प्लाजा अवैध गतिविधियों का अड्डा रहता आया है जहाँ उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश की बॉर्डर शुरू होती है बीते साल भी एक बहुचर्चित कथित चाँदी मामला सामने आया था जिसमें पुलिस टीम ने गोपनीय सूचना पर मौके पर पहुँच कर कार्यवाई की थी पर शातिर बदमाशों ने उक्त चाँदी भनक लगते ही उत्तरप्रदेश में ही कहीं गायब कर दी थी इसके बाद टीम पर ही कार्यवाई हो गयी थी जिससे पुलिस विभाग का मोरल डाउन बताया जा रहा था बहरहाल इस बार फिर पुलिस ने सख्ती दिखते हुए अवैध चांदी की तस्करी करते हुए बड़ी कार्यवाई करने में सफलता पाई हैं इस बार पुलिस को अवैध चाँदी भी मिली।

पुलिस ने बताया की अटा बार्डर अर्राज्जीय चैक पोस्ट नाका पर सघनता से चैकिंग के दौरान दिनांक 11/10/2023 को कार क्रमांक UP 80 FY 2042 इको स्पोर्टस कार को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी ली उक्त कार में दो व्यक्ति 1. उमेश गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा (उ.प्र.), 2. अमित अग्रवाल पिता निर्मल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी गिरधर कॉलोनी बल्केश्वर थाना न्यू आगरा जिला आगरा (उ.प्र.) बैठे ये मिले एवं कार के अंदर से चांदी के पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण आदि मिलने पर कांटा से तौल कराने पर चांदी के आभूषण ( पायल, ब्रासलेट, चेन) का कुल वजन 467.666 किलोग्राम जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 3 करोड, 22 लाख, 22 हजार, 187 रूपये का पाया गया है। जो उक्त चांदी एवं इको स्पोर्टस कार क्रमांक UP 80 FY 2042 उमेश गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा (उ.प्र.) से मालथौन पुलिस द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई है। उक्त आभूषणो को दोनो व्यक्ति उमेश गोयल, अमित अग्रवाल आगरा (उ. प्र.) से हैदराबाद (तेलंगाना) एवं विजयबाडा (आन्ध्रप्रदेश) ले जा रहे थे

उक्त चांदी एवं कार की जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, सउनि सरबर खांन, प्रआर. 789 राजेश सिंह ठाकुर, प्रआर. 1341 प्रेमनारायण, प्रआर0 737 देवनारायण, आरक्षक 1805 सचिन यादव, आरक्षक 1553 जयसिंह, आर0 1401 रोहित, आरक्षक 1836 राजेश, आर0 1178 विक्रम, आरक्षक 1227 जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top